scriptमोंडलेज फैक्ट्री में हुई ऑपरेटर की मौत, धरने पर बैठे कर्मचारी, काम किया बंद | operator death in malanpur industrial area cadbury factory | Patrika News
ग्वालियर

मोंडलेज फैक्ट्री में हुई ऑपरेटर की मौत, धरने पर बैठे कर्मचारी, काम किया बंद

मोंडलेज फैक्ट्री में हुई ऑपरेटर की मौत, धरने पर बैठे कर्मचारी, काम किया बंद

ग्वालियरMay 05, 2018 / 01:25 pm

Gaurav Sen

industrial area malanpur

मालनपुर। भिण्ड जिले के औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर में मोंडलेज (पुराना नाम कैडबरीज) फैक्ट्री में बतौर ऑपरेटर सेवारत एक 35 वर्षीय कर्मचारी की ड््यूटी पर जाने के दौरान सीने में दर्द उठने के बाद मौत हो गई। घटना गुरुवार देर रात 11 बजे की है। शुक्रवार सुबह से ही कर्मचारियों और मृतक के परिजनों ने आर्थिक सहायता तथा परिवार के एक सदस्य को नौकरी दिलाने की मांग लेकर फैक्ट्री परिसर में बैठ गए।

थाना प्रभारी सुखदेव सिंह चौहान के अनुसार फैक्ट्री के ऑपरेटर विकास सूरा पुत्र रघुवीर सिंह दीनदयाल नगर ग्वालियर रोज की तरह गुरुवार शाम रात 10 बजे ड््यूटी पर जा रहे थे। फैक्ट्री में वे पिछले छह साल से ऑपरेटर के पद पर नौकरी कर रहे थे। बताया गया है कि टोल बैरियर के पास पहुंचने पर उनके सीने में दर्द उठा। ऐसे में फैक्ट्री प्रबंधन को सूचना की गई। फैक्ट्री के वाहन में उन्हें जेएएच ग्वालियर ले जाया गया जहां डॉक्टर द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

यह भी पढ़ें

फेसबुक पर BF ने डाली आपत्तिजनक पोस्ट,FACE BOOK देख युवती ने उठाया खतरनाक कदम

 

दिन भर बंद रखा कर्मचारियों ने काम
विकास सूरा की मौत पर परिवार को सहायता दिलाने के समर्थन में उतरे कर्मचारियों ने शुक्रवार को फैक्ट्री में काम नहीं किया। ऐसे में फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को मामले से अवगत कराया गया। बाद में कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए जिन्होंने अपने मांगे प्रबंधन के समक्ष रखीं। प्रबंधन की ओर से मांगे मान लेने के लिए एक माह की मोहलत मांगी जिस पर धरने पर बैठे लोग व कर्मचारी यूनियन संतुष्ट हो गए। शाम चार बजे शव को पीएम के लिए ले जाने दिया।

 

स्मार्ट सिटी: कंपनियों ने दिया प्रजेंटेशन,ऑटोमेटिक पार्किंग के लिए 24 स्थान तय, एक साथ खड़े हो सकेंगे 2100 वाहन

गुरुवार रात 12 बजे से ही फैक्ट्री परिसर में रख दिया था शव
अस्पताल में विकास सूरा को मृत घोषित किए जाने के बाद उसके परिजनों ने शव को पीएम हाउस ले जाने के बजाए रात १२ बजे वहां से वापिस मालनपुर ले गए जहां शव फैक्ट्री परिसर में रख दिया। शुक्रवार सुबह १० बजे अन्य कर्मचारी एकत्र हो गए और मृत कर्मचारी के समर्थन में उसे आर्थिक सहायता के रूप में ५० लाख रुपए और उसके परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग करने लगे।

 

यह भी पढ़ें

दो माह की बच्ची की जमीन पर पटककर हत्या,खबर पढ़ कांप जाएगी आपकी रुह

malanpur industrial area gwalior
यह भी पढ़ें

अस्पताल में डॉक्टरों ने अपाइन्ट किए सुरक्षा गार्ड ने नाम पर बाउंसर, कारण जानकर अस्पताल जाने के पहले सोचेंगे आप



फैक्ट्री के ऑपरेटर की बीती रात ड्यूटी पर आने के दौरान सीने में दर्द में उठने के बाद मौत हो गई थी। परिजनों ने आर्थिक सहायता और नौकरी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। बाद में प्रबंधन और कर्मचारी यूनियन की बातचीत के बाद मृतक के परिजन मान गए हैं। मामले की जांच की जा रही है।
सुखदेव सिंह चौहान, थाना प्रभारी मालनपुर

Hindi News / Gwalior / मोंडलेज फैक्ट्री में हुई ऑपरेटर की मौत, धरने पर बैठे कर्मचारी, काम किया बंद

ट्रेंडिंग वीडियो