ग्वालियर

Online Fraud: न ओटीपी आया और न मैसेज, फिर भी खाते से गायब हो गया पैसा

Online Fraud- टीवी मैकेनिक बोला बैंक, थाना और जनसुनवाई में बताया, नतीजा सिफर

ग्वालियरJan 11, 2024 / 03:25 pm

Manish Gite

 

बैंक के सेविंग में जमा टीवी मैकेनिक का 80 हजार 500 रुपया गायब हो गया। पैसा किसने निकाला मैकेनिक एक महीने से पता लगाने के लिए बैंक, थाना और जनसुनवाई के चक्कर काट चुका है। उसकी परेशानी है न तो उसके पास ओटीपी आया, न लिंक आई फिर भी खाता खाली हो गया। एकाउंट से पैसा निकलने का बैंक ने भी मैसेज नही भेजा।

पवन का कहना है एक एक रुपया जोडक़र रकम इकट्ठा की थी। इसमें 40 हजार रुपया तो दूसरे को देना था। अब खाता ही खाली हो गया। हैरानी है कि बैंक और पुलिस कहीं से मदद नहीं मिली है।

 

बस चक्कर कटवा रहे, जवाब नहीं देते

अशोक कॉलोनी (थाटीपुर) निवासी पवन सिंह का पंजाब नेशनल बैंक पीएनबी की थाटीपुर ब्रांच में बचत खाता है। इसमें 8 दिसंबर तक 80 हजार 697 रुपया जमा था। 10 दिसंबर को पवन ने खाता चैक किया तो बैलेंस सिर्फ 197 रुपया मिला। पवन का कहना है पूरा 80 हजार 500 रुपया खाते से चोरी हो गया। पैसा किसने निकाला एक महीने बाद भी पता नहीं चला है। 30 दिन से रोज बैंक के चक्कर काट रहे हैं। बैंक कर्मचारी से लेकर मैनेजर तक एक जवाब देते हैं वॉलेट में पैसा गया है, लेकिन यह नहीं बता रहे हैं, वॉलेट किसका है। कहां से ऑपरेट हो रहा है। थाटीपुर थाने में शिकायत की तो जवाब मिला साइबर सेल को शिकायत भेज देंगे। जनसुनवाई में जाकर भी बताया, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला।

 

यह भी पढ़ेंः

मोबाइल में एप डाउनलोड करते ही अकाउंट हो गया खाली, आप भी रहें सतर्क
आपके खाते में जमा हो गए 50 हजार रुपए, जानिए अब क्या करना होगा
फोन का एक्सेस लेकर शापिंग की, एफडी भी कर दी, अलर्ट रहने से वापस मिल गए रुपए
भारत में ही सबसे ज्यादा क्यों हो रहे साइबर अपराध, जानिए इस रिपोर्ट में
जामताड़ा से शुरुआत हुई, अब मध्यप्रदेश बना गया ‘फ्रॉड की राजधानी’

Hindi News / Gwalior / Online Fraud: न ओटीपी आया और न मैसेज, फिर भी खाते से गायब हो गया पैसा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.