सामाजिक संस्थाएं कर रही मदद
भिंड जिले में हर रोज कमाने खाने वालों के सामने रोजगार की समस्या खड़ी हो गई है। धन की तंगी के चलते घर में खाने पीने का सामान नहीं है। भूखे-प्यासे लोग अपने घरों में परेशान न हो, जिसके लिए शहर की सामाजिक संस्थाएं लगातार उन्हें समय पर भोजन उपलब्ध कराने की कोशिस कर रही हैं।
लॉक डाउन का पूर्ण पालन
भिंड जिले में पूर्ण लॉक डाउन घोषित है। ग्वालियर व मुरैना में भी पूर्ण लॉक डाउन है। जिसको लेकर पुलिस व प्रशासन मुस्तैदी से काम कर रहा है। ग्वालियर में मंगलबार को 5 कोरोना मरीज की पुष्टि की गई है। जिसके चलते जिले की सारी सीमाएं सील की गई है। एक जिले से दूसरे जिले में एंट्री के लिए प्रशासन की मंजूरी और मेडीकल टीम द्वारा चैक करने के बाद ही जाने दिया जा रहा है। भिंड में यही हाल है। लोगों को सिर्फ सुबह के वक्त ही बाहर जरूरी सामान खरीदने के लिए जाने की इजाजत है। जिसके चलते लोगों पर ड्रोन से नजर रखी जा रही यदि कहीं कोई व्यक्ति लॉक डाउन का पालन नहीं कर रहा है तो उसे पर कार्रवाही की जा रही है।