अयोध्या मंदिर का टैटू बनवाने वाले अंकित शर्मा और हर्ष परमार ने बताया, अपनी पीठ पर अयोध्या का टैटू बनवाकर मैं बहुत खुश हूं। जो टैटू हमने बनवाया है उस एक टैटू को बनने में काफी समय लगा है। इसे दो पार्ट में बनाया गया है। टैटू बनने पर होने वाले दर्द को लेकर अंकित और हर्ष से पूछा गया तो उन्होंने कहा, टैटू बनने में दर्द तो हो रहा है, लेकिन भगवान राम के आगे ये कुछ भी नहीं है, वो शक्ति देंगे।
टैटू आर्टिस्ट ने बताया, राम मंदिर का ग्वालियर में में काफी क्रेज दिख रहा है, इसलिए सोचा क्यों न अपनी कला से राम भक्तों को खुश किया जाए। हमने पहले कभी एक साथ इतने श्री राम के टैटू नहीं बनाए थे, अब लोगों की श्री राम के टैटू बनवाने की लाइन लगी हुई है।
सबसे अलग टैटू बनवाने की मची होड़
अमितेश ने कहा, मैं एक राम भक्त हूं इसलिए मैंने प्रभु श्री राम का टैटू बनवाया है। सभी लोग अपने-अपने तरीके से भगवान के प्रति आस्था रखते हैं, वैसे ही मैंने भी भगवान का टैटू बनवाया है। सारे देशवासियों की तरह मैं भी भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा होने पर बहुत खुश हूं।
श्रीराम-श्रीराम लिखवा रहे है लोग अयोध्या का मंदिर रामजी का चित्र रामजी का कृष्ण रूप हनुमानजी का चित्र राम-राम जय राजा राम हनुमान चालीसा के श्लोक सीता माता का चेहरा धनुष का चित्र बाण चलाते हुए राम रामजी