ग्वालियर

टैंटू में भी नया ट्रेंड, 14 घंटे मे पीठ पर बनवाया राम मंदिर, तो कोई बनवा रहा हनुमान

रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के बाद पूरे देश में उत्साह का माहौल है। ऐसे में हर कदम में आगे ग्वालियर शहर भी भला इतने बड़े खुशी के मौके पर कैसे पीछे रह सकता है। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में प्रभु राम बनने की खुशी हर कोई अपने-अपने तरीके से बयां कर रहा है…

ग्वालियरJan 31, 2024 / 09:51 am

Sanjana Kumar

रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के बाद पूरे देश में उत्साह का माहौल है। ऐसे में हर कदम में आगे ग्वालियर शहर भी भला इतने बड़े खुशी के मौके पर कैसे पीछे रह सकता है। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में प्रभु राम बनने की खुशी हर कोई अपने-अपने तरीके से बयां कर रहा है। इसी कड़ी में भगवान राम से जुड़े कई आकर्षक टैटू यंगस्टर्स बनवा रहे हैं। कोई बाजू में तो कोई सीने और कोई पीठ और कलाई पर भगवान राम का टैटू बनवा रहा हैं। इतना ही नहीं शहर के टैटू आर्टिस्ट राम मंदिर निर्माण की खुशी में विशेष ऑफर्स भी दे रहे हैं।

14 घंटे में पीठ पर बना आयोध्या मंदिर

अयोध्या मंदिर का टैटू बनवाने वाले अंकित शर्मा और हर्ष परमार ने बताया, अपनी पीठ पर अयोध्या का टैटू बनवाकर मैं बहुत खुश हूं। जो टैटू हमने बनवाया है उस एक टैटू को बनने में काफी समय लगा है। इसे दो पार्ट में बनाया गया है। टैटू बनने पर होने वाले दर्द को लेकर अंकित और हर्ष से पूछा गया तो उन्होंने कहा, टैटू बनने में दर्द तो हो रहा है, लेकिन भगवान राम के आगे ये कुछ भी नहीं है, वो शक्ति देंगे।

पहली बार देखा रामजी के टैटू का इतना क्रेज

टैटू आर्टिस्ट ने बताया, राम मंदिर का ग्वालियर में में काफी क्रेज दिख रहा है, इसलिए सोचा क्यों न अपनी कला से राम भक्तों को खुश किया जाए। हमने पहले कभी एक साथ इतने श्री राम के टैटू नहीं बनाए थे, अब लोगों की श्री राम के टैटू बनवाने की लाइन लगी हुई है।

सबसे अलग टैटू बनवाने की मची होड़

अमितेश ने कहा, मैं एक राम भक्त हूं इसलिए मैंने प्रभु श्री राम का टैटू बनवाया है। सभी लोग अपने-अपने तरीके से भगवान के प्रति आस्था रखते हैं, वैसे ही मैंने भी भगवान का टैटू बनवाया है। सारे देशवासियों की तरह मैं भी भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा होने पर बहुत खुश हूं।

श्रीराम से जुड़े इन टैटूज की डिमांड

श्रीराम-श्रीराम लिखवा रहे है लोग अयोध्या का मंदिर रामजी का चित्र रामजी का कृष्ण रूप हनुमानजी का चित्र राम-राम जय राजा राम हनुमान चालीसा के श्लोक सीता माता का चेहरा धनुष का चित्र बाण चलाते हुए राम रामजी

ये भी पढ़ें : हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी, कल से शुरू हो रही हैं ये नई फ्लाइट्स
ये भी पढ़ें : चीता अग्नि के बाद अब कूनो की सीमाएं तोड़कर भागी मादा चीता वीरा

Hindi News / Gwalior / टैंटू में भी नया ट्रेंड, 14 घंटे मे पीठ पर बनवाया राम मंदिर, तो कोई बनवा रहा हनुमान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.