बता देे कि पीएम नरेंद्र मोदी ने वर्च्युअली राजमाता विजयाराजे सिंधिया ग्वालियर एयरपोर्ट (Rajmata Vijaya Raje Scindia Airport new Terminal) के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया है। कार्यक्रम की शुरुआत राज्यपाल मंगुभाई पटेल (governor mangubhai patel) और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव(cm mohan yadav) ने दीप प्रज्ज्वलित कर की। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया(jyotiraditya scindia), तुलसी सिलावट(Tuslsi silavar), विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh tomar) के साथ ही अन्य भाजपा नेता (BJP Leaders), गणमान्य जनप्रतिनिधि शामिल थे।
ग्वालियर के नए एयरपोर्ट की खासियत है कि ये भारत के सिविल एविएशन (civil aviation of india) के 75 वर्ष के इतिहास में सबसे कम समय में बनने वाला टर्मिनल है। 16 अक्टूबर 2022 को देश के गृहमंत्री अमित शाह द्वारा इसका शिलान्यास किया गया था। 10 मार्च 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका इनोग्रेशन किया। 16 एयरपोर्ट टर्मिनल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुल 16 से 18 हजार करोड़ के शिलान्यास और लोकार्पण किए।
इस अवसर पर एमपी के सीएम मोहन यादव (mp cm mohan yadav) ने कहा…’यशस्वी प्रधानमंत्री श्री जी के नेतृत्व में श्रद्धेय राजमाता विजयाराजे सिंधिया जी के नाम पर इस नये विमानतल का लोकार्पण, समृद्ध विरासत के साथ ही बदलते दौर के बदलते भारत के विकास का नया कीर्तिमान है।’