scriptNEET PG 2024: डेमो टेस्ट 10 जून को, मनपसंद सेंटर पर इस दिन दे सकेंगे मेन एग्जाम | National Eligibility Criteria | Patrika News
ग्वालियर

NEET PG 2024: डेमो टेस्ट 10 जून को, मनपसंद सेंटर पर इस दिन दे सकेंगे मेन एग्जाम

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन की ओर से होने वाली नीट पीजी में छात्रों को डेमो एग्जाम से अपनी परीक्षा की तैयारियों का मौका..इस दिन होगी NEET PG 2024 की परीक्षा..

ग्वालियरApr 25, 2024 / 12:05 pm

Sanjana Kumar

NEET PG 2024
नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन की ओर से होने वाली नीट पीजी में छात्रों को डेमो एग्जाम से अपनी परीक्षा की तैयारियों का मौका मिलेगा। डेमो टेस्ट की जानकारी अधिकांश स्टूडेंट्स को नहीं होती और वे यह एग्जाम नहीं देते हैं। इसका सीधा असर उनके मेन एग्जाम पर आता है। डेमो टेस्ट 10 जून और मुख्य परीक्षा 23 जून को होगी। यानी, छात्रों को अपनी गलती सुधारने के लिए करीब 12 से 13 दिन का अवसर मिलेगा।
वर्तमान में नीट पीजी की फॉर्म फिलिंग चल रही है। उधर, नीट पीजी के लिए पहले आवेदन करने वालों को उनके पसंद का सेंटर मिलेगा। एडमिट कार्ड 18 जून को जारी होंगे। नीट पीजी के इंफॉर्मेशन ब्रोशर में यह स्पष्ट किया गया है कि पहले आवेदन करने वालों को उनके पसंद का सेंटर अलॉट करने में प्राथमिकता दी जाएगी।
नीट पीजी के स्कोर पर मेडिकल कॉलेजों की 50 फीसदी सीटों पर सेंट्रल कोटे से दाखिला दिया जाता है। पीजी में दाखिले के लिए कोई भी राज्य सरकार व कोई भी मेडिकल कॉलेज अपने स्तर पर एग्जाम आयोजित नहीं कर सकता है।

Home / Gwalior / NEET PG 2024: डेमो टेस्ट 10 जून को, मनपसंद सेंटर पर इस दिन दे सकेंगे मेन एग्जाम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो