सिंधिया की मौजूदगी में राजा-महाराजाओं पर तंज
सम्मेलन के दौरान जब केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर मंच से अपना संबोधन दे रहे थे इसी दौरान तोमर ने अहिल्या बाई के बलिदानों को याद करते हुए कहा आजादी से पहले देश में कई राजा-महाराजा हुए, बादशाह-सुल्तान हुए लेकिन जो साहस अहिल्या बाई ने दिखाया उसका मुकाबला किसी राजा महाराजा से नहीं हो सकता। तोमर ने आगे कहा कि जब देश में मुगल आक्रमणकारी आए, हिंदू मंदिरों को ध्वस्त किया तो उस कालखंड में किसी राजा महाराजा ने उनसे लड़ने की हिम्मत नहीं की लेकिन देवी अहिल्या बाई ने साहस दिखाया और ध्वस्त काशी में खंडित विश्वनाथ जी को हटाकर भोलेनाथ जी का मंदिर बनवाया। जिस वक्त तोमर ने ये बात कही उस वक्त ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मंच पर मौजूद थे।
देखें वीडियो-
तोमर ने की सीएम शिवराज सिंह चौहान की तारीफ
इस दौरान केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की भी जमकर तारीफ की। तोमर ने सीएम शिवराज की तारीफ करते हुए कहा कि प्रदेश में बहन बेटियों की जिंदगी में बदलाव लाने के लिए शिवराज सरकार ने सराहनीय कार्य किया है। पहले लाडली लक्ष्मी योजना फिर मुख्यमंत्री कन्यादान योजना और अब लाडली बहना योजना की तारीफ पूरे देश में हो रही है। उन्होंने कहा कि साल 2003 से पहले जो ग्वालियर शहर था और साल 2003 के बाद ग्वालियर में जो विकास हुआ उसमें जमीन आसमान का अंतर है और ये सब शिवराज सरकार ने किया है।
देखें वीडियो-