हाईकोर्ट की एकल पीठ ने उस मामले की वास्तु स्थिति तलब की है, जिसमें टेंटरा थाने के 11 पुलिस कर्मियों पर फर्जी मुठभेड़ में एक व्यक्ति की हत्या का आरोप है। मृतक के परिजनों का तर्क है कि घटना को 14 साल बीत गए हैं। सीआइडी ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई की है और मानवाधिकार आयोग ने 5-5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता नहीं दी। इस मामले में अगले सप्ताह सुनवाई होगी।
ग्वालियर•Jan 20, 2024 / 11:46 am•
Balbir Rawat
माय लॉर्ड: न आर्थिक सहायता मिली, हत्या के आरोपी पुलिस कर्मियों पर 14 साल में नहीं हुई कार्रवाई
Hindi News / Gwalior / माय लॉर्ड: न आर्थिक सहायता मिली, हत्या के आरोपी पुलिस कर्मियों पर 14 साल में नहीं हुई कार्रवाई