scriptMP PSC में ग्वालियर के सिद्धार्थ मित्तल ने किया टॉप, बिजनेस के बीच समय निकाल की पढा़ई Success Story | MP PSC Taxation Assistant Exam 2022 Result Topper Siddharth Mittal Success Story Gwalior | Patrika News
ग्वालियर

MP PSC में ग्वालियर के सिद्धार्थ मित्तल ने किया टॉप, बिजनेस के बीच समय निकाल की पढा़ई Success Story

MP PSC: चार पीढ़ियों से परिवार बिजनेस में, सिविल सेवा में जाने की इच्छा ने सिद्धार्थ मित्तल को बनाया टॉपर

ग्वालियरAug 08, 2024 / 09:32 am

Sanjana Kumar

MP News
MP PSC की कराधान सहायक परीक्षा-2022 (Taxation Assistant Exam 2022 Result) का परिणाम बुधवार को घोषित हो गया। वाणिज्यिक कर विभाग के तहत परीक्षा 25 फरवरी 2024 को हुई थी। 100 पदों के लिए आवेदकों के साक्षात्कार 22 से 30 जुलाई तक हुए थे।

387 अंक के साथ पाई पहली रैंक

ग्वालियर के थाटीपुर निवासी सिद्धार्थ मित्तल ने इसमें प्रथम स्थान प्राप्त किया है। सिद्धार्थ को 500 में से 387 अंक मिले हैं। अब्दुल बारी द्वितीय और प्रमोद सिंह तोमर को तृतीय स्थान मिला है। सिद्धार्थ ने पत्रिका को बताया, मेरे परिवार में चार पीढ़ियों से बिजनेस होता आया है, लेकिन मुझे सिविल सर्विसेज में ही जाना था।

बिजनेस के बीच निकाला पढ़ाई का समय

सिद्धार्थ ने बताया कि सिविल सर्विसेस के सपने को पूरा करने पांच साल से परीक्षा दे रहा था। कई बार हार का भी मुंह देखा। बकौल सिद्धार्थ यूपीएससी की तैयारी से शुरुआत की। बी.कॉम ऑनर्स था, इसलिए कराधान (Taxation Assistant)सहायक के लिए अप्लाई किया।
पिता जगदीश मित्तल के बिजनेस में भी मदद की, फिर समय निकालकर पढ़ाई की। कराधान सहायक की ट्रेनिंग (Taxation Assistant Training)के बाद फिर पीएससी(PSC) की परीक्षा दूंगा।

ये भी पढ़ें: MP में मानव तस्करी! अडॉप्शन की जांच हुई तो, Human Trafficking में फंसा डॉक्टर, कड़ी निगरानी से फरार

Hindi News / Gwalior / MP PSC में ग्वालियर के सिद्धार्थ मित्तल ने किया टॉप, बिजनेस के बीच समय निकाल की पढा़ई Success Story

ट्रेंडिंग वीडियो