बहन के देवर ने बनाया शिकार
पीड़ित महिला ने शहर के जनकगंज थाना इलाके में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि वो शादीशुदा है और उसकी बेटी भी है। साल 2021 में पति से उसकी अनबन होने लगी इसी दौरान उसकी बहन का देवर रामलखन खटीक उसके संपर्क में आया और घर पर आने जाने लगा। पति से अनबन का रामलखन ने फायदा उठाया और उसे सहानुभूति देकर पति से तलाक लेने के लिए दबाव बनाने लगा इसी दौरान एक दिन जब वो अकेली थी रामलखन ने उसके साथ रेप किया और जब उसने विरोध किया तो शादी का वादा कर खामोश करा दिया। यह भी पढ़ें