न्यू ईयर की रात पुलिस क्वार्टर में गंदा खेल
ग्वालियर के सिरोल थाना इलाके का ये मामला है जहां सरकार आवास के फ्लैट 1002 में न्यू ईयर की रात जश्न की आड़ में गंदा खेल चल रहा था। बिल्डिंग में रहने वाले अन्य लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी फ्लैट में लड़के लड़कियां तेज आवाज में साउंड बजाकर शराब पार्टी कर रहे हैं। पुलिस मौके पर पहुंची तो घर पर बाहर से ताला डला था ताला तोड़ा तो अंदर से युवक-युवतियां मौजूद थे। पुलिस ने मौके से 2 लड़कियों के साथ 1 लड़के को पकड़ा है जिनसे पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि फ्लैट में 3-4 युवक और थे जो मौके से भाग निकले। आरक्षक का है फ्लैट
जिस फ्लैट से 2 लड़कियों व लड़के को पकड़ा गया है वो कोतवाली में पदस्थ आरक्षक विकास राजपूत का बताया जा रहा है। हाथ आए युवक से पुलिस उसके साथियों के बारे में पूछताछ कर रही है। वहीं पुलिस का कहना है कि पकड़े गए युवक से पूछताछ की जा रही हैं। जांच के बाद जो तत्व सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। जिस आरक्षक विकास राजपूत का ये फ्लैट है उसका भी फिलहाल कुछ पता नहीं चल रहा है।