ग्वालियर

एमपी में मां-बेटी को बिजली के खंभे से बांधकर पीटा, तमाशबीन बने रहे लोग, देखें वीडियो

mp news: बेखौफ बदमाश मां-बेटी को सड़क पर पीटते हुए बिजली के खंभे से बांधा, लोग बनाते रहे वीडियो..

ग्वालियरJan 21, 2025 / 06:09 pm

Shailendra Sharma

mp news: मध्यप्रदेश में बदमाश किस कदर बेखौफ है इसका अंदाजा ग्वालियर के डबरा में हुई एक घटना से लगाया जा सकता है। डबरा में एक मां-बेटी के साथ बीच रोड पर मारपीट की गई। बेटी को बिजली के खंभे से बांधकर पीटा गया।मामला डबरा सिटी थाना इलाके की कमलेश्वर कॉलोनी की है। बेटी को खंभे से बांधकर पीट रहे बदमाशों का वीडियो भी सामने आया है जो तेजी से वायरल हो रहा है। हैरानी की बात तो ये है कि दिन दहाड़े मां-बेटी के साथ बदमाश मारपीट करते रहे और लोग तमाशबीन बने रहे।

मां-बेटी को बिजली के खंभे से बांधकर पीटा

डबला की कमलेश्वर कॉलोनी के वार्ड क्रमांक 24 में मकान विवाद को लेकर कुछ लोगों ने एक महिला व उसकी दोनों बेटियों के साथ मारपीट की है। काफी देर तक हंगामा चलता रहा। महिला व उसकी दोनों लड़कियों को घसीट कर पीटा गया। इस दौरान महिला बेहोश हो गई। बाद में पुलिस पहुंची। महिला व घायल लड़कियों के कथन लिए गए। पहले महिला व उसकी दोनों लड़कियों ने कमलेश्वर कॉलोनी स्थित मंदिर में पथराव किए। जिसके चलते मंदिर के अंदर अनेक महिलाएं अपने को बंद कर अंदर चली गईं।


देखें वीडियो-


मकान विवाद के चलते घटना


पूरा मामला एक मकान विवाद को लेकर होना बताया जा रहा है। लीला शर्मा के बगल स्थित एक मकान जो कि विजय अग्रवाल ने खरीद लिया था। इसी मकान को लेकर विवाद चल रहा है। सुबह के समय विजय अग्रवाल की पत्नी कुक्की कमलेश्वर कॉलोनी स्थित मंदिर गई थीं। मंदिर के सामने ही लीला शर्मा का घर है। कुक्की को देखकर लीला शर्मा भड़क गईं व अभद्रता की। साथ ही लीला शर्मा व उसकी दोनों बेटियों ने मंदिर में पथराव करना शुरू कर दिया। मंदिर में आईं अन्य महिलाएं भी मंदिर के अंदर कैद हो गईं। करीब एक घंटे तक मंदिर के अंदर बनी रहीं। इस दौरान भीड़ एकत्रित हो गई। और पथराव के बीच कुछ लोगों ने महिला लीला व उसकी दोनों लड़कियों नैना व गोरी को पकड़ लिया और घसीटते हुए मारपीट की व खंभे से बांधकर भी पीटा।

यह भी पढ़ें

शादी के मंडप में दूल्हे की मौत, दुल्हन की गोद में तोड़ा दम


पुलिस मामले की जांच में जुटी

पीड़ित लड़की नेहा ने बताया कि कुक्की अग्रवाल, विजय अग्रवाल, सुजीत अग्रवाल, व उनके स्टाफ के लोगों ने पीटा है। इधर, पुलिस ने पहुंचकर सभी के कथन लिए व घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया। बताया जा रहा है कि कि तीन दिन पहले भी पथराव हुआ था, तब प्लॉट मालिक की शिकायत पर लीना शर्मा व उनकी बेटियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

यह भी पढ़ें

एमपी के 5 जिलों को बड़ा फायदा, कई गुना बढ़ेगें जमीनों के रेट


Hindi News / Gwalior / एमपी में मां-बेटी को बिजली के खंभे से बांधकर पीटा, तमाशबीन बने रहे लोग, देखें वीडियो

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.