सगाई के बाद की डिमांड
ग्वालियर थाना इलाके जहांगीर कटरा की रहने वाली 26 साल की युवती की रिश्ता गोल पहाड़िया के रहने वाले विनोद कुशवाह के साथ तय हुआ था। विनोद एक फाइनेंस कंपनी में फाइनेंस ऑफिसर है। दोनों परिवारों की रजामंदी से 12 मई 2024 को विनोद और युवती की सगाई भी हो चुकी थी। सगाई के बाद विनोद और युवती के बीच बातचीत और मिलना जुलना शुरू हो गया था शादी की तारीख 6 मार्च 2025 तय थी लेकिन इससे पहले ही विनोद ने युवती से ऐसी डिमांड कर दी जिससे सगाई टूट गई। यह भी पढ़ें