ग्वालियर

मंगेतर ने की ऐसी डिमांड की युवती ने खो दी सुध-बुध, फिर हुआ ये..

mp news: सगाई होने के बाद युवक-युवती में होने लगी थी बातचीत और मिलना-जुलना, 6 मार्च 2025 को होने वाली थी शादी..।

ग्वालियरJan 26, 2025 / 05:20 pm

Shailendra Sharma

mp news: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में सगाई के बाद एक युवती से उसके मंगेतर ने ऐसी डिमांड कर दी कि युवती डिप्रेशन में चली गई और अपनी जान लेने की कोशिश कर बैठी। युवती को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है। युवती की सगाई 12 मार्च 2024 को हुई थी और शादी 6 मार्च 2025 को होने वाली थी। आरोप है कि युवक ने सगाई के बाद शादी में 5 लाख रूपए कैश और एक कार की डिमांड कर दी और डिमांड पूरी न होने पर सगाई तोड़ दी थी।

सगाई के बाद की डिमांड

ग्वालियर थाना इलाके जहांगीर कटरा की रहने वाली 26 साल की युवती की रिश्ता गोल पहाड़िया के रहने वाले विनोद कुशवाह के साथ तय हुआ था। विनोद एक फाइनेंस कंपनी में फाइनेंस ऑफिसर है। दोनों परिवारों की रजामंदी से 12 मई 2024 को विनोद और युवती की सगाई भी हो चुकी थी। सगाई के बाद विनोद और युवती के बीच बातचीत और मिलना जुलना शुरू हो गया था शादी की तारीख 6 मार्च 2025 तय थी लेकिन इससे पहले ही विनोद ने युवती से ऐसी डिमांड कर दी जिससे सगाई टूट गई।

यह भी पढ़ें

शादी के चार दिन बाद दूल्हे और चचेरी बहन ने दी जान…



सगाई तोड़ी तो युवती ने खाया जहर

सगाई के बाद विनोद ने बीते दिनों दहेज में कार व 5 लाख रूपए कैश की डिमांड कर दी। युवती व उसके परिजन ने जब डिमांड पूरी करने में असर्थता जताई तो विनोद ने सगाई तोड़ दी। सगाई टूटने का सदमा युवती को लगा और वो अपनी सुध-बुध खो बैठी और डिप्रेशन में चली गई। अब युवती ने जहर खाकर अपनी जान देने की कोशिश की है। युवती को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने परिजन की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है।

यह भी पढ़ें

छुट्टी नहीं मिली तो महिला कॉन्स्टेबल ने पिता से फोन पर बात की और फिर…


Hindi News / Gwalior / मंगेतर ने की ऐसी डिमांड की युवती ने खो दी सुध-बुध, फिर हुआ ये..

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.