scriptराज्यसभा सांसद के खेत में हुई किसान की मौत, FIR की मांग पर हाईवे जाम | mp news Farmer dies in Rajya Sabha MP ashok singh field, highway jammed on demand of FIR | Patrika News
ग्वालियर

राज्यसभा सांसद के खेत में हुई किसान की मौत, FIR की मांग पर हाईवे जाम

MP News: राज्यसभा सांसद अशोक सिंह के खेत में करंट लगने से एक किसान की मौत हो गई है। मृतक के परिजनों ने कार्रवाई की मांग में हाईवे जाम कर दिया।

ग्वालियरDec 05, 2024 / 08:33 pm

Himanshu Singh

gwalior news
MP News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर से बड़ा मामला सामने है। जहां राज्यसभा सांसद अशोक सिंह के खेत में करंट लगने से एक किसान की मौत हो गई है। जिसको लेकर परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गए। शव को खेत से ले जाकर विक्की फैक्ट्री तिराहे पर लाकर यहां जाम लगाया, फिर सिकरौदा चौराहे पर जाकर लाश रखकर हाइवे जाम कर दिया। पुलिस से कहा मृतक के परिवार को डेढ़ करोड़ की आर्थिक दिलाओ, खेत मालिक पर एफआइआर दर्ज करो।
दरअसल, बाले का पुरा निवासी राजेश सिंह सुबह सुबह 9.30 बजे के करीब खेत क्रॉस करने के लिए फेसिंग तार के नीचे से निकलने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान उसने तार को छू दिया और करंट की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। यह खेत राज्यसभा सांसद अशोक सिंह का है। जिनके खेतों के चारों तरफ तार फेसिंग लगी है और खेत में सरसों की फसल। ताकि फसल मवेशियों से बची रहे।

5 घंटे तक लगा जाम


राजेश की लाश को परिजन खेत से उठाकर विक्की फैक्ट्री चौराहे पर ले आए। यहां करीब डेढ़ घंटे तक जाम लगया फिर भीड़ राजेश की लाश को उठाकर सिकरौदा चौराहे ले आई और करीब साढ़े तीन घंटे  हाइवे जाम रखा। जाम लगाने वालों ने पुलिस से कहा खेत के मालिक राज्य सभा सदस्य और कांग्रेस नेता अशोक सिंह हैं। इनमें खेती तो बटाईदार कर रहे हैं लेकिन राजेश की मौत में खेत मालिक की लापरवाही है। बटाईदार को फेसिंग के तार में करंट लगाने से खेत मालिक ने क्यों नहीं रोका।  राजेश की मौत से उसके परिवार के सामने आर्थिक सकंट आ गया है। उसके परिवार को डेढ़ करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता दिलाई जाए।
सीएसपी हिना खान ने बताया कि झांसी रोड सर्किल खेत की मेढ के पास किसान की लाश मिली है। उसके परिजन ने फेंसिंग के तार में करंट से मौत होना बताया है। आक्रोश में मृतक के परिजन ने विक्की फैक्ट्री फिर सिकरौदा तिराहे पर जाम लगाकर कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल मर्ग कायम किया है। घटना की जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Gwalior / राज्यसभा सांसद के खेत में हुई किसान की मौत, FIR की मांग पर हाईवे जाम

ट्रेंडिंग वीडियो