scriptकांग्रेस नेता के पति को मारी गोली, अस्पताल में भर्ती | mp news Criminals shot Congress leader Sanju Jatav husband and fled after robbing his car | Patrika News
ग्वालियर

कांग्रेस नेता के पति को मारी गोली, अस्पताल में भर्ती

mp news: लिफ्ट लेकर गाड़ी में बैठे थे चार दोस्त, पीठ में लगी दो गोलियां, इलाज जारी…

ग्वालियरDec 14, 2024 / 07:14 pm

Shailendra Sharma

gwalior
mp news: ग्वालियर में कांग्रेस नेता के पति पर शुक्रवार की रात जानलेवा हमला हुआ। कांग्रेस नेता के पति पर चार युवकों ने गोलियां बरसाईं जिनमें से 2 गोलियां उनकी पीठ में लगी हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल में भर्ती कांग्रेस नेता के पति ने राजनीतिक दुश्मनी में जानलेवा हमला होने की बात कही है। उन्होंने आरोपियों में से एक युवक का नाम भी पुलिस को बताया है। गोली चलाने वाले बदमाश वारदात के बाद उनकी गाड़ी भी लेकर भाग गए थे जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है, बदमाशों की तलाश की जा रही है।
शुक्रवार की रात जिला पंचायत सदस्य संजू जाटव के गजराज जाटव पर चार बदमाशों ने अंधाधुंध गोलियां बरसाईं। जिनमें से दो गोलियां गजराज जाटव को लगी हैं। अस्पताल में भर्ती घायल गजराज जाटव ने बताया है कि वो शुक्रवार देर रात मुरार क्षेत्र में थे और सुमावली जा रहे थे। तभी उनके जानने वाला एक युवक बंशराज धनोलिया आया और अपने तीन साथियों के साथ रतवाई गांव छोड़ने की बात कही। जिन्हें उन्होंने गाड़ी में बैठा लिया।

यह भी पढ़ें

देवर ने दिया साथ…फिर भाभी ने रचा भयंकर ‘चक्रव्यूह’..



घायल गजराज जाटव ने बताया कि जब गाड़ी रतवाई गांव रोड पर पहुंची तभी तीनों ने बंदूक निकाली। यह देखकर उन्होंने गाड़ी का ब्रेक लगाया और गेट से कूद गए। गाड़ी में बैठे बदमाशों ने उन पर तीन गोलियां चलाईं जिनमें से दो गोलियां उनकी पीठ में लगीं। इसके बाद बदमाश मौके से गाड़ी लेकर फरार हो गए। पुलिस ने गजराज जाटव की गाड़ी को बरामद कर लिया है और फरार बदमाशों की तलाश में जुट गई है।

Hindi News / Gwalior / कांग्रेस नेता के पति को मारी गोली, अस्पताल में भर्ती

ट्रेंडिंग वीडियो