दिल्ली की गर्लफ्रेंड और कमरा नंबर 301..
ग्वालियर के थाटीपुर थाना इलाके की मैक्सन होटल में लखनऊ के रहने वाले युवक दिव्यांशु हितैशी ने सोमवार को रूम बुक किया था। दिव्यांशु एक प्राइवेट कंपनी में अच्छी पोस्ट पर था और बिजनेस टूर के लिए ग्वालियर आया था। होटल में वो कमरा नंबर 301 में रूका था और मंगलवार को उसने दिल्ली से अपनी गर्लफ्रेंड को भी बुलाया था। गर्लफ्रेंड भी उसके साथ कमरे में थी। रात करीब 10-10.30 बजे तक सब ठीक था लेकिन 11 बजे के करीब अचानक दिव्यांशु की तबीयत बिगड़ गई। गर्लफ्रेंड ने होटल के स्टाफ को सूचना दी और स्टाफ की मदद से दिव्यांशु को अस्पताल लेकर पहुंची जहां उसकी मौत हो गई। यह भी पढ़ें