script32 दांतों से 5 कारों को एकसाथ खींच लेता है ये ‘बाहुबली पुलिसवाला,’ जानें कौन | mp news Bahubali policeman' pulls 5 cars together with 32 teeth, know who | Patrika News
ग्वालियर

32 दांतों से 5 कारों को एकसाथ खींच लेता है ये ‘बाहुबली पुलिसवाला,’ जानें कौन

MP News: क्या आपने मध्यप्रदेश के ग्वालियर के बाहुबली के बारे में सुना है। नहीं ना तो चलिये हम आपको बताते हैं। कौन है ये बाहुबली।

ग्वालियरDec 05, 2024 / 07:43 pm

Himanshu Singh

sunil yadav gwalior
MP News: वाकई में ये कहावत सही है कि मन के हारे हार है, मन के जीते जीत। ऐसा ही मामला ग्वालियर से सामने आया है। जहां पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय में बतौर कांस्टेबल सुनील यादव गणतंत्र दिवस पर अपने हुनर की झलकियां दिखाने जा रहे हैं। इसके लिए वह रोजाना एसएएफ ग्राउंड में घंटों प्रैक्टिस कर रहे हैं। जब व्यक्ति उन्हें ऐसा करते देखता है तो हैरान हो जाता है। वह एक साथ 5 कारों को अपने दांतों में हुक फंसा लेते हैं। इसके बाद कार से उसे खींचते हैं।

5 कारों को दांत से खींच लेता है ये पुलिसवाला


सुनील यादव के करिश्मे को देखकर लोग हैरान हैं। वह पांच कारों को एक साथ दांत में हुक फंसाकर खींच लेते हैं। उनका सपना है कि वह एक साथ अपने दांतों से 8 कार खींचे। उन्होंने अपनी इस कला का प्रदर्शन करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों से अनुमति मांगी है। उनकी डाइट पूरी तरह से शाकाहारी है। वह दूध और सूखे ड्रायफ्रूट्स को अपने खाने में लेते हैं।

पंजाब के स्टंटमैन से सीखा करतब


मीडिया से बातचीत में कांस्टेबल सुनील यादव ने बताया कि पंजाब के एक स्टंटमैन को ऐसा करते यूट्यूब पर देखा था। जिसके बाद उसे देखकर उन्होंने कुछ नया करने के लिए मन बनाया और कुछ अलग हटकर करने का सोचा। पहले उन्होंने एक, फिर दो, चार और अब 5 कारों को दांत से जोड़कर खींचा। अब उनका लक्ष्य 8 कारों को एक साथ खींचने का है।

उंगलियों से खींच लिया था ट्रक

कॉन्स्टेबल सुनील यादव ने अपनी एक उंगली से टाटा का 407 ट्रक खींच लिया था। वह अपनी कमर के ऊपर से स्कॉर्पियों तक निकलवा चुके हैं। साथ ही दोनों हाथों के सहारे 14 मोटरसाइक और दो बुलेट रोक चुके हैं।

Hindi News / Gwalior / 32 दांतों से 5 कारों को एकसाथ खींच लेता है ये ‘बाहुबली पुलिसवाला,’ जानें कौन

ट्रेंडिंग वीडियो