5 कारों को दांत से खींच लेता है ये पुलिसवाला
सुनील यादव के करिश्मे को देखकर लोग हैरान हैं। वह पांच कारों को एक साथ दांत में हुक फंसाकर खींच लेते हैं। उनका सपना है कि वह एक साथ अपने दांतों से 8 कार खींचे। उन्होंने अपनी इस कला का प्रदर्शन करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों से अनुमति मांगी है। उनकी डाइट पूरी तरह से शाकाहारी है। वह दूध और सूखे ड्रायफ्रूट्स को अपने खाने में लेते हैं।
पंजाब के स्टंटमैन से सीखा करतब
मीडिया से बातचीत में कांस्टेबल सुनील यादव ने बताया कि पंजाब के एक स्टंटमैन को ऐसा करते यूट्यूब पर देखा था। जिसके बाद उसे देखकर उन्होंने कुछ नया करने के लिए मन बनाया और कुछ अलग हटकर करने का सोचा। पहले उन्होंने एक, फिर दो, चार और अब 5 कारों को दांत से जोड़कर खींचा। अब उनका लक्ष्य 8 कारों को एक साथ खींचने का है।