scriptMP Flood: एमपी में आफत बनी बारिश, रेस्क्यू के लिए हैदराबाद से एयरफोर्स की टीम रवाना | MP Flood Rain becomes a disaster in MP, Air Force team leaves from Hyderabad for rescue | Patrika News
ग्वालियर

MP Flood: एमपी में आफत बनी बारिश, रेस्क्यू के लिए हैदराबाद से एयरफोर्स की टीम रवाना

MP Flood: मध्यप्रदेश में भारी बारिश से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई जिलों की नदियां उफान में आने से बाढ़ की स्थिति बन गई है।

ग्वालियरSep 12, 2024 / 01:33 pm

Himanshu Singh

mp flood
MP Flood: मध्यप्रदेश में भारी बारिश के कारण कई जिलों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। ऐसे में ग्वालियर जिले की डबरा तहसील के ग्राम सेंकरा व डबरा कस्बे में चारों ओर जल भराव होने के फंसे लोगों को एयरलिफ्ट कर सुरक्षित रूप से बाहर निकाला जाएगा। इसके लिए हैदराबाद से वायुसेना के विशेष विमान से एनडीआरएफ का 60 सदस्यीय दल ग्वालियर के लिए रवाना हो गया है। ग्वालियर विमान तल से यह दल दो टीमों में बंटकर हैलीकॉप्टर द्वारा लोगों को एयरलिफ्ट कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने का काम करेगा। ग्राम सेंकरा के लिए राहत व बचाव कार्य के लिए तीन हैलीकॉप्टर भी हैदराबाद से रवाना हो चुके हैं।

सीएम मोहन यादव रख रहे हालातों पर नजर


मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ग्वालियर जिले में हाल ही में हुई भारी बारिश के कारण उत्पन्न जल भराव की स्थिति पर सतत नजर रख रहे हैं। उन्होंने जल भराव से प्रभावित लोगों तक तत्काल राहत पहुंचाने के निर्देश जिला प्रशासन को दिए हैं। मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों के पालन में जिला प्रशासन द्वारा युद्धस्तर पर राहत और बचाव कार्य चलाए जा रहे हैं। राहत बचाव कार्य के लिए हेलीकॉप्टर सहित एनडीआरएफ का दल हैदराबाद से ग्वालियर पहुंच रहा है।

कलेक्टर ने बताया – जल्द लोगों को कराया जाएगा रेस्क्यू

कलेक्टर रुचिका चौहान ने बताया कि सेंकरा ग्राम में चारों ओर पानी भरने से बने टापू पर फंसे लोगों की जानकारी मिलने पर बुधवार की रात लगभग 3:30 बजे हैदराबाद से एनडीआरएफ की टीम भेजने के लिए संपर्क किया था। कलेक्टर श्रीमती चौहान ने बताया कि सेंकरा व डबरा में जिला प्रशासन की टीमें मौजूद हैं और जल भराव में फंसे सभी लोग सुरक्षित हैं। हैदराबाद की टीम पहुंचने पर जल्द से जल्द इन लोगों को रैस्क्यू कर लिया जाएगा।  उन्होंने बताया कि जरूरत पड़ने पर जिले के अन्य स्थानों से भी इस टीम की मदद से लोगों को रेस्क्यू कराया जाएगा।

300 से ज्यादा लोगों को किया गया रेस्क्यू

कलेक्टर रुचिका चौहान ने कहा कि ग्रामीण अंचल में विभिन्न स्थानों से इन टीमों ने एसडीआरएफ के सहयोग से लगभग 325 लोगों को सुरक्षित रूप बाहर निकालकर राहत कैंपों में पहुंचाया गया है। सभी राहत कैंपों में पर्याप्त मात्रा में खाद्य पदार्थ व दवाएं उपलब्ध हैं।

Hindi News / Gwalior / MP Flood: एमपी में आफत बनी बारिश, रेस्क्यू के लिए हैदराबाद से एयरफोर्स की टीम रवाना

ट्रेंडिंग वीडियो