विधानसभा प्रभारी राकेश जादौन ने कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत में कमी नहीं रही है, लेकिन हार हमको सिखाती है कि कोई कमी रह गई। अब अगले विधानसभा चुनाव की तैयारी में लग जाएंगे और तब तक चैन से नहीं बैठेंगे, जब तक कि डॉ. सतीश सिकरवार को ग्वालियर पूर्व से विधायक नहीं बना देते हैं। वरिष्ठ पार्षद विनती शर्मा ने कहा कि फिर से संघर्ष करेंगे और जीत हासिल करेंगे। बैठक में विधानसभा के सह प्रभारी राकेश गुप्ता, मंडल अध्यक्ष जयंत शर्मा, अवध सिंह धाकरे, चंद्रप्रकाश गुप्ता, अवधेश गुप्ता, अवधेश कौरव, रमाकांत महाते, राजेश्वर राव आदि मौजूद थे।
भीतरघात से आहत पवैया का दर्द उभरा, बोले- चुनाव हारा हूं लेकिन मूल्य नहीं हारा
अब निगम और लोकसभा की तैयारीसतीश सिकरवार ने कार्यकर्ताओं से कहा कि लोकसभा चुनाव आने वाले हैं, इसके बाद नगर निगम चुनाव होंगे। हम सभी को इसके लिए तैयारियों में जुटना है, अब मेरा संघर्ष पहले की अपेक्षा और ज्यादा रहेगा। लोकसभा में हम एक बार फिर नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में देखेंगे। हमें प्रत्येक बूथ पर कमर कसकर चुनाव की तैयारी करनी है।
मंडल पदाधिकारियों का इस्तीफा?
विधानसभा चुनाव में हार के बाद भाजपा में शुरू हुई उथल पुथल अब सामने आने लगी है। जिला कार्यकारिणी ने इसकी नैतिक जिम्मेदारी भले ही न ली हो, लेकिन मंडल स्तर पर इसको लेकर पदाधिकारियों के इस्तीफा देने का सिलसिला शुरू हो गया है। शुक्रवार को रानी लक्ष्मीबाई मंडल के उपाध्यक्ष वीरेन्द्र कटारे, विजय सूरी, संतोष शर्मा, ममता राठौर, मीरा भदौरिया, विकास गिरि, महामंत्री त्रिलोक शर्मा, राजेश महोबिया, मंत्री संदीप शर्मा, दीपक राय, सुमेर सिंह कुशवाह, कृष्णस्वरूप वैस, बाबूलाल राठौर और वार्ड-32 से वार्ड संयोजक और मंडल प्रचार मंत्री शलभ गुप्ता ने मंडल अध्यक्ष को इस्तीफा भेज दिया है। इसके अलावा दक्षिण विधानसभा से भी कुछ पदाधिकारियों के इस्तीफा भेजे जाने की खबर है।