ग्वालियर

MP Election 2023: इनके घर पहुंचेगा मतदान दल, घर पर ही करेंगे वोटिंग

80 साल से ऊपर बुजुर्ग और पीडब्ल्यूडी के कर्मचारियों को दिए गए थे डी 12 फॉर्म, 3572 नहीं आ सकेंगे बूथ पर…

ग्वालियरOct 28, 2023 / 12:10 pm

Sanjana Kumar

विधानसभा चुनाव 2023 के डी 12 फॉर्म भरवाने की प्रक्रिया पूरी हो गई है। जिला निर्वाचन कार्यालय ने 80 साल से ऊपर के बुजुर्ग व पीडब्ल्यूडी के कर्मचारियों को 25 हजार 420 मतदाताओं को डी फॉर्म दिए गए थे, जिसमें 3 हजार 572 बुजुर्ग व पीडब्ल्यूडी के कर्मचारी मतदान केंद्र वोट डालने के लिए नहीं आ सकेंगे। नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद मतदान दल इनके घर जाएंगे और घर पर ही इनके वोट डलवाए जाएंगे। नामांकन की प्रक्रिया की समाप्ति के बाद उम्मीदवार तय हो जाएंगे। इन मतदाताओं ने घर से वोट डालने की सहमति का फॉर्म भरकर दिया है।

दरअसल निर्वाचन आयोग ने 80 साल से ऊपर बुगुर्जों को घर से वोट डालने की सुविधा दी है। ये मतदाता चलने फिरने में असमर्थ होते हैं और उन्हें मतदान केंद्र लाने में काफी परेशानी होती है। इसके अलावा पीडब्ल्यूडी के कर्मचारियों को भी घर से वोट डालने का अधिकार दिया है। इनकी सहमति के लिए घर पर डी-12 फॉर्म दिए गए हैं। जिन बुजुर्ग व कर्मचारियों ने घर से वोट की सहमति दी है, उनके घर मतदान दल पहुंचेगा और मतदान केंद्र पर वोट डालते हैं, वैसे ही वोट डलवाया जाएगा।

निर्वाचन के कर्मचारी जब डी-12 फॉर्म मतदाताओं के घर लेकर पहुंचे तो 306 मतदाता ऐसे मिले, जिनकी मौत हो चुकी है और उनका नाम मतदाता सूची में प्रदर्शित हो रहा था।

● 347 मतदाता स्थानांतरित हो चुके हैं इस कारण मौके पर नहीं मिले।

● 1492 ने फॉर्म लेने से ही मना कर दिया। ये बूथ पर वोट डालने आएंगे।

 

40% विकलांगों को मिलेगा वोटिंग का अधिकार

विकलांग मतदाता को भी घर से वोट डालने का अधिकार है, लेकिन 40 फीसदी मतदाता ऐसे हैं जो केंद्र नहीं आ सकते हैं। इसलिए इन्हीं मतदाताओं को वोट डालने का अधिकार मिलेगा।

छह विधानसभा में डी 12 फॉर्म की स्थिति

विधानसभा वितरित फॉर्म सहमति

– ग्वालियर ग्रामीण 4108 391

– ग्वालियर 3397 685

– ग्वालियर पूर्व 4936 1043

– ग्वालियर दक्षिण 4211 732

– भितरवार 4426 367

– डबरा 4342 354

ये भी पढ़ें : MP Election 2023: अब तक हुए 14 चुनाव, बड़ी पार्टियों से मोहभंग हुआ तो यहां जनता ने दो बार निर्दलियों को चुना विधायक
ये भी पढ़ें : mp election 2023 1962 से अब तक यहां चुनावी रण में उतरीं केवल 3 महिला प्रत्याशी


Hindi News / Gwalior / MP Election 2023: इनके घर पहुंचेगा मतदान दल, घर पर ही करेंगे वोटिंग

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.