जैसा कि कलेक्टर ने बताया, वे लश्कर क्षेत्र में जगह-जगह ट्रैफिक में फंसते रहे। महाराजबाड़ा के हालात सबसे ज्यादा खराब थे। कलेक्टर ने लक्ष्मीबाई कॉलोनी, नौगजा रोड़, खल्लासीपुरा, शिंदे की छावनी, जेल रोड़, बहोड़ापुर व एबी रोड़ सहित यहां की अन्य गलियों में पहुंचे। इसके बाद उन्होंने ग्वालियर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के लक्ष्मीगंज, कमानीपुल, पुरानी फल मंडी, छत्री बाजार, ढोली बुआ का पुल, तारागंज, मामा का बाजार, महाराज बाड़ा, चिटनिस की गोठ, माधौगंज, रॉक्सी रोड़ व कंपू थाने पहुंचे।
महिला पुलिसकर्मी ड्यूटी पर नहीं थी, मालूम चला, थक गई तो घर चली गईं
कलेक्टर अचानक कंपू थाने भी पहुंचे, लेकिन थाने में कहीं भी ऐसा बोर्ड या स्लोगन नहीं था, जिसपर वहां आने वाले नागरिक को मालूम हो सके कि एफआईआर लिखाने या अन्य किसी मदद के लिए किससे मिलना है। वहां रजिस्टर में महिला पुलिसकर्मी ड्यूटी पर थी, वह ड्यूटी करते थक गई इसलिए घर चली गई। थाना प्रभारी के बारे में पूछा तो बताया कि उनकी फील्ड में ड्यूटी पर जाने की जानकारी है।
3 घंटे ट्रैैफिक में उलझे कलेक्टर बोले, अब समझा कितनी परेशानी होती है
दरअसल कलेक्टर देखना चाहते थे कि शहर में संपत्ति विरूपण कानून का कहीं उल्लंघन तो नहीं हो रहा, जिम्मेवार टीम अपना काम ठीक से कर रही है या नहीं। लेकिन शहर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का मूवमेंट था। इसलिए कई मार्गों पर ट्रैफिक रोका गया था और कई जगह ट्रैफिक डायवर्ट था। पटवारी के साथ बाइक पर बैठकर निकले कलेक्टर भी इसमें फंस गए। सख्ती की वजह से उनकी बाइक भी कई जगह रोकी गई। इधर-उधर वैकल्पिक मार्गों पर निकले तो जाम में उलझ गए। आखिर में बोले- अब समझ आया कि इन हालात में आम लोग कितनी परेशानी झेलतेे हैं।
विक्की फैक्ट्री नाका पर नहीं हो, रही थी सीसीटीवी से निगरानी
– कलेक्टर ने चिरवाई व विक्की फैक्ट्री पर स्थापित नाके की निरीक्षण किया। विक्की फैक्ट्री का नाका सीसीटीवी की निगरानी में नहीं था। इस कारण इस नाके को सीसीटीवी की निगरानी में लाने के निर्देश दिए।
– विक्की फैक्ट्री से ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के नाका चंद्रबदनी, चेतकपुरी व माधौगंज सहित अन्य बस्तियों में पहुंचे। थाने में स्लोगन लिखे होने चाहिए। आपका स्वागत है। यहां पर आपकी मदद की जाएगी।
यह दिए गए निर्देश
– सभी संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि रात्रिकालीन निरीक्षण बढ़ाएं। यदि कहीं भी मतदाताओं को लालच देने की गतिविधि दिखाई दे तो पुलिस में प्रकरण दर्ज कराएं। साथ ही लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत अन्य कार्रवाई भी की जाए।
– कलेक्टर ने कहा कि मतदान की तिथि नजदीक आ रही है इसलिए अब और अधिक सतर्कता और मुस्तैदी के साथ आचार संहिता का पालन कराएं। एसएसटी नाकों से कोई भी संदिग्ध वाहन बगैर जांच के आगे न बढ़ पाए।
प्रस्तावित मॉडल मतदान केंद्रों का भी लिया जायजा
विधानसभा आम निर्वाचन के दौरान मतदान दिवस को ग्वालियर जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मॉडल मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। इन पर मतदाताओं का रेड कार्पेट वेलकम होगा। सजधज कर तैयार हो रहे इन केंद्रों का शनिवार को कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने जायजा लिया। उन्होंने मिसहिल स्कूल में प्रस्तावित मॉडल मतदान केन्द्र क्रमांक – 167, 300, 301 व 302 का निरीक्षण किया।
ये भी पढ़ें : mp election 2023 : राज्यसभा के उप नेता प्रमोद तिवारी का बिजेपी पर हमला, बोले- ‘गद्दारों की वजह से कांग्रेस सरकार गिरी थी’