चांचौड़ा आएंगे केजरीवाल
गुना जिले में विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए तीन नवंबर से अलग-अलग पार्टी के नेताओं का आना शुरू हो जाएगा। इसकी शुरुआत तीन नवंबर को चांचौड़ा विधानसभा क्षेत्र की आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी के समर्थन में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविन्द केजरीवाल आएंगे।
तीन दिवसीय दौरे पर सिंधिया
स्टार प्रचारक ज्योतिरादित्य सिंधिया दो नवंबर को मप्र में सभाएं लेंगे। वे 2 नवंबर को सतना, सागर, रायसेन, धार, इंदौर जिले में, 3 नवंबर को अशोकनगर, गुना, शिवपुरी और 4 नवंबर को डबरा, भितरवार, ग्वालियर पूर्व और ग्वालियर दक्षिण विधानसभा में सभाएं करेंगे। छह नवंबर को दोपहर एक बजे गुना विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की चुनावी सभा होगी।