जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारियों ने सुबह 11 बजे से कलेक्ट्रेट स्थित अपने-अपने कक्षों में नाम-निर्देशन पत्रों की जांच की। इस दौरान प्रत्याशी एवं उनके अभ्यर्थी भी मौजूद रहे। संवीक्षा की कार्रवाई प्रेक्षकों ने भी देखी। जिन उम्मीदवारों के नामांकन पत्र निरस्त किए गए, उसमें कमी थी। दक्षिण से प्रतीप गुप्ता ने नामांकन भरा था, इनकी उम्र 25 साल से कम थी। इस कारण निरस्त हुआ। इनके पिता का भी नामांकन भरा हुआ था। बसपा से भी नामांकन भरे गए, लेकिन उसके पास पार्टी फॉर्म नहीं था। इस वजह से निरस्त हुआ। कांग्रेस उम्मीदवारों ने डमी फॉर्म भरवाए थे।
कम उम्मीदवार रहने की संभावना
2018 में 89 उम्मीदवार मैदान में थे। 2023 में उम्मीदवारों की संख्या कम रहने की संभावना है। क्योंकि नाम वापसी के दिन निर्दलीय व क्षेत्रीय पार्टियों से मैदान उतरे उम्मीदवार अपने नामांकन वापस लेते हैं। क्योंकि ये भाजपा व कांग्रेस उम्मीदवार का जातीय समीकरण बिगाड़ते हैं। इन्हें नामांकन के पहले मना लिया जाता है।
छह विधानसभा में नामांकन निरस्त होने की स्थिति
विधानसभा नामांकन निरस्त
– ग्वालियर दक्षिण लता कुशवाह, प्रतीप कुमार गुप्ता
– ग्वालियर- शक्तिराज शर्मा, रचना गुप्ता, मुकेश कोली, दुर्गेश शाक्य
– ग्वालियर पूर्व- महापौर डा शोभा सिकरवार
– ग्वालियर ग्रामीण- आनंद कुशवाह, सुनील मौर्य, नरेश चंद
– डबरा- दिनेश खटीक, सूबेदार विजौल, राहुल राजे, महाराजा सिंह, रामकृष्ण मौर्य
– भितरवार- किसी का नामांकन निरस्त नहीं।
छह विधानसभा में जमा नामांकन व उम्मीदवारों की स्थिति
विधानसभा उम्मीदवार
– ग्वालियर ग्रामीण 19
– ग्वालियर पूर्व 16
– ग्वालियर 19
– ग्वालियर दक्षिण 10
– डबरा 12
– भितरवार 14
ये भी पढ़ें : MP Election 2023: सरकार बनने पर लागू होगी सरकारी कर्मियों की ओल्ड पेंशन स्कीम: दिग्विजय सिंह