बच्चे संस्कृत में ही करेंगे अभिवादन
स्कूल शिक्षा विभाग (School Education Department) के अधिकारियों ने बताया कि मध्यप्रदेश संस्कृत बोर्ड (madhya pradesh Sanskrit Board) पहली बार अपने पायलट प्रोजेक्ट (pilot project) को शुरू करने जा रहा है। इनमें छोटे बच्चे ना सिर्फ संस्कृत में पढ़ाई करेंगे बल्कि अभिवादन और श्लोकों का उच्चारण भी संस्कृत में करेंगे।
भोपाल में शुरू हुए एडमिशन
अभी प्रदेश की राजधानी भोपाल के सरोजनी नायडू स्कूल में शुरू होने वाले इस स्कूल में बच्चों के एडमिशन शुरू हो चुके हैं, कुछ बच्चों के एडमिशन हो भी गए हैं। पहला बैच 30 बच्चों से शुरू होगा।
स्कूल चयन के लिए जल्द होगी बैठक
शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पायलेट प्रोजेक्ट के तहत संस्कृत प्राथमिक विद्यालय ग्वालियर में भी खोला जाना है। इसके लिए स्कूल का चयन सहित अन्य कार्य करना अभी बाकी है। इसके लिए इसी माह एक बैठक आयोजित की जाएगी।