ग्वालियर

ड्राइविंग करते वक्त ही नहीं ये शख्स घर पर भी पहने रहता है हेलमेट, वजह कर देगी हैरान

अभी तक आपने यही सुना होगा कि अपनी सेफ्टी के लिए दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट जरूर लगाएं..लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि ये शख्स सेफ्टी के लिए नहीं बल्कि पड़ोसी से बचने के लिए हेलमेट पहनने को मजबूर है, भले ही फिर वह पैदल ही कहीं जा रहा हो..पढ़ें पूरी खबर

ग्वालियरFeb 14, 2024 / 10:05 am

Sanjana Kumar

पड़ोसी के खौफ से आटा चक्की कारोबारी इस कदर सहमा है कि सिर पर हेलमेट लगाए बिना घर से बाहर कदम तक नहीं रखता। मंगलवार को उसने अपनी दहशत जनसुनवाई में पहुंचकर पुलिस अधिकारियों को बताई। 12 बीघा गिरवाई निवासी राहुल सिंह परमार जनसुनवाई में भी हेलमेट लगाकर आया।

पुलिस कंट्रोल रूम के सभागार के अंदर उसका हेलमेट लगाकर घूमना देखने पुलिस अधिकारियों को भी अजब लगा। राहुल ने उन्हें बताया उसकी परेशानी की वजह पड़ोसी गौरव खटीक है। कुछ समय पहले गौरव ने बहन की शादी का हवाला देकर उससे 5 हजार रुपया उधार लिया था। फिर पैसा नहीं लौटाया। तकादा किया तो चुप रहने की धमकी दी। फिर भी तकादा किया तो गौरव ने उसके हाथ में कई जगह दांतों से काट लिया और धमकाया अगली बार गलती की तो सिर फोड़ देगा। इसलिए जब भी घर से निकलता है तो हेलमेट लगाता है। राहुल का कहना था गौरव हमला करने के अलावा उस पर एससी एसटी एक्ट का केस भी दर्ज करा चुका है। गिरवाई पुलिस को बताया तो उसकी शिकायत नहीं सुनी गई।

ये भी पढ़ें : GOOD NEWS: 72 लाख कर्मचारियों को मिलेगा ईपीएफओ की बढ़ी ब्याज दर का लाभ
ये भी पढ़ें : हाथ नहीं फिर भी IAS बनने का जज्बा, इस लड़की के इरादे कर देंगे हैरान

Hindi News / Gwalior / ड्राइविंग करते वक्त ही नहीं ये शख्स घर पर भी पहने रहता है हेलमेट, वजह कर देगी हैरान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.