एएसपी अखिलेश रेनवाल ने बताया सीएम के रोड शो के दौरान अग्रसेन तिराहा से बारादरी तक यातायात प्रतिबंधित रहेगा। बाजार में आने वाला यातायात दूसरे रास्ते से डायवर्ट होगा। रोड शो के बाद सीएम का काफिला हुरावली से सचिन तेंदुलकर मार्ग होकर कलेक्ट्रेट पहुंचेगा। कड़ी सुरक्षा में रहेगा बाजार: सीएम के रोड शो के दौरान मुरार के बाजार को सुरक्षा के घेरे में रखा जाएगा। करीब 500 से ज्यादा जवान यहां तैनात होंगे। इसके अलावा सीएम का काफिला जिस रूट से निकलेगा वहां सुरक्षा घेरा रहेगा