scriptLok Sabah Elections 2024: 15 अप्रेल को सीएम का रोड शो, इन रास्तों पर रहेगा ‘डायवर्जन’ | MP CM Mohan Yadav Road Show in gwlior on 15 April these route diverts lok sabha elctions 2024 | Patrika News
ग्वालियर

Lok Sabah Elections 2024: 15 अप्रेल को सीएम का रोड शो, इन रास्तों पर रहेगा ‘डायवर्जन’

Lok Sabha Elections 2024 : एमपी सीएम डॉ. मोहन यादव 15 अप्रेल को ग्वालियर के दौरे पर होंगे। वे यहां मुरार में भाजपा लोकसभा उम्मीदवार भारत सिंह कुशवाह के समर्थन में रोड शो करेंगे, इस दिन अगर आप भी घर से निकल रहे हैं… तो इस दौरान इन रास्तों पर जाने से बचें…

ग्वालियरApr 13, 2024 / 08:27 am

Sanjana Kumar

cm_mohan_yadav_road_show.jpg

सीएम डॉ. मोहन यादव 15 अप्रेल को दो घंटे के लिए ग्वालियर आएंगे। उनके प्रवास को लेकर सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को कसा गया है। सीएम सुबह 10:30 बजे मुरार में अग्रसेन तिराहा से बारादारी तक रोड शो में शामिल होंगे और यहां से भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार भारत सिंह कुशवाह के साथ नामांकन दाखिल करने कलेक्ट्रेट जाएंगे। इस दौरान मुरार की यातायात व्यवस्था को बदला जाएगा।

एएसपी अखिलेश रेनवाल ने बताया सीएम के रोड शो के दौरान अग्रसेन तिराहा से बारादरी तक यातायात प्रतिबंधित रहेगा। बाजार में आने वाला यातायात दूसरे रास्ते से डायवर्ट होगा। रोड शो के बाद सीएम का काफिला हुरावली से सचिन तेंदुलकर मार्ग होकर कलेक्ट्रेट पहुंचेगा। कड़ी सुरक्षा में रहेगा बाजार: सीएम के रोड शो के दौरान मुरार के बाजार को सुरक्षा के घेरे में रखा जाएगा। करीब 500 से ज्यादा जवान यहां तैनात होंगे। इसके अलावा सीएम का काफिला जिस रूट से निकलेगा वहां सुरक्षा घेरा रहेगा

Hindi News / Gwalior / Lok Sabah Elections 2024: 15 अप्रेल को सीएम का रोड शो, इन रास्तों पर रहेगा ‘डायवर्जन’

ट्रेंडिंग वीडियो