यह 25 अंकों की होती थी, लेकिन अब हिंदी, अंग्रेजी, गणित, सामाजिक विज्ञान के लिए भी प्रैक्टिकल होगा। विज्ञान समेत ये सभी परीक्षाएं 20 अंकों की होंगी। यानी विज्ञान की मुख्य परीक्षा 75 की जगह अब 80 अंकों की होगी।, 12वीं कक्षा में भी विज्ञान, कला और गृह विज्ञान विषयों में छात्रों को 75 की जगह 70 अंकों की मुख्य परीक्षा देनी होगी। जबकि प्रैक्टिकल परीक्षा 25 की जगह 30 अंकों की कर दी गई है।इसके अलावा कॉमर्स में भी प्रैक्टिकल की परीक्षा होगी।
हालांकि कॉमर्स के छात्रों को 80 की मुख्य परीक्षा और 20 अंकों का प्रैक्टिकल देना होगा। यह बदलाव 2019 की बोर्ड परीक्षा से ही लागू किया गया था, लेकिन इसका सही से प्रचार-प्रसार नहीं हो सका था, इस कारण छात्र नए पैटर्न का लाभ नहीं ले पाए थे। इस बार माध्यमिक शिक्षा मंडल ने गंभीरता दिखाई है। जिला शिक्षा अधिकारी वकील सिंह रावत ने बताया कि बोर्ड परीक्षा मंडल के निर्देशानुसार सम्पन्न कराई जाएगी। इसके लिए तैयारियां की जा रही है।
31 केन्द्रों पर होगी बोर्ड परीक्षा
बोर्ड परीक्षा के लिए शिक्षा विभाग ने 31 परीक्षा केन्द्र प्रस्तावित कर लिए है। परीक्षा केन्द्रों की सूची मंजूरी के लिए मंडल को भेज दी गईहै। शिक्षा विभाग के मुताबिक कक्षा 10 वीं की बोर्ड परीक्षा में इस बार 7 हजार 172 छात्र-छात्राएं शामिल होगे। इनमें 6 हजार 184 छात्र-छात्राए रेगुलर और 988 छात्र-छात्राए प्रायवेट रहेगे। जबकि कक्षा 12 वीं की बोर्ड परीक्षा में 4 हजार 732 छात्र-छात्राएं शामिल होगे। जिनमें 4 हजार 274 छात्र रेगुलर और 458 छात्र प्रायवेट रूप में शामिल होगे।