ग्वालियर

एमपी में मिल रहे सबसे सस्ते वाहन, लाखों की बचत, बाइक से ज्यादा कार खरीद रहे लोग

car bike price वाहन खरीदी पर 50 फीसदी छूट के कारण खरीदारों की कतार लग रही है।

ग्वालियरJan 17, 2025 / 03:43 pm

deepak deewan

car bike price

मध्यप्रदेश में इन दिनों सबसे सस्ते वाहन बिक रहे हैं। प्रदेश सरकार ने राज्य के दो विशाल व्यापार मेलों में वाहनों की खरीदी पर रोड टैक्स में छूट दी है। इनमें से ग्वालियर व्यापार मेला चल रहा है जबकि उज्जैन का मेला कुछ ही दिनों में चालू होने वाला है। ग्वालियर व्यापार मेला में वाहन खरीदी पर 50 फीसदी छूट के कारण खरीदारों की कतार लग रही है। कारों में तो लाखों की बचत हो रही है। यही कारण है कि बाइक से ज्यादा चार पहिया वाहन बिक रहे हैं। ग्वालियर व्यापार मेला में दो दिन में कुल 715 वाहन बिक चुके हैं।
ग्वालियर मेले में दूसरे दिन 574 चार पहिया और 141 दो पहिया वाहन बिके। वाहनों में रोड टैक्स में छूट के पहले दिन कुल 59 वाहन बिके थे। इस दिन 52 फोर व्हीलर, 7 टू व्हीलर की बिक्री हुई थी। छूट के कारण 18.19 लाख की एक गाड़ी पर खरीदार को 1.08 लाख रुपए की बचत हुई।
आरटीओ विक्रम सिंह कंग ने बताया, गुरुवार को ट्रेड लाइसेंस के लिए आवेदन आए थे, लेकिन उनको शुक्रवार को लाइसेंस जारी किए जाएंगे। पहले दिन 39 ऑटोमोबाइल डीलर को ट्रेड लाइसेंस जारी किए गए थे। दो दिन में 626 चार पहिया और 148 दो पहिया वाहन बिक चुके हैं। उन्होंने बताया, 17 और 18 जनवरी को शादी का शुभ मु़हूर्त है, इसलिए वाहनों की बिक्री ज्यादा हो रही है।
यह भी पढ़ें: नेताओं से भिड़ गईं एमपी की यह तेजतर्रार IAS अफसर, परेशानी में पड़ी सरकार

बता दें कि 21 दिनों के लंबे इंतजार के बाद प्रदेश सरकार ने मंगलवार की शाम ग्वालियर व्यापार मेले के ऑटोमोबाइल सेक्टर में बिकने वाले वाहनों पर मिलने वाली रोड टैक्स की 50 फीसदी छूट का गजट नोटिफिकेशन जारी किया था। ऑटोमोबाइल कारोबारियों के पास वाहनों की बिक्री के लिए 39 दिन का समय है।
मेले में छूट की घोषणा के बाद पहले वाहन की चाबी आरटीओ विक्रम सिंह कंग एवं रॉयल ऑटोमोबाइल के डायरेक्टर ऋषभ समाधिया ने सौंपी। वाहन की एक्स शोरूम कीमत 18.19 लाख रुपए है। ग्राहक लगभग 1.08 लाख रुपए की बचत हुई। बुधवार को पड़े बुध पुष्य योग के शुभ योग में वाहनों की खरीदारी के लिए बड़ी संख्या में यहां खरीदार पहुंचे थे।
यह भी पढ़ें: कृषि मंत्री शिवराज सिंह के दोनों बेटों की शादी की तारीख तय, जानिए कब लेंगे सात फेेरे

मेले में ऑटोमोबाइल डीलर को वाहन बेचने के लिए बुधवार को 39 ट्रेड लाइसेंस जारी किए गए हैं। ट्रेड लाइसेंस के आवेदन गुरुवार को आए। ग्वालियर के क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी विक्रम सिंह कंग के अनुसार वाहनों पर रोड टैक्स में छूट मेला परिसर में बने आरटीओ के अस्थाई कार्यालय में भौतिक सत्यापन के बाद दी जा रही है।
वाहनों में छूट की आशा से लोगों ने नवंबर और दिसंबर से ही वाहनों की बुकिंग कराना शुरू कर दी थी, जिसमें पांच हजार फोर व्हीलर और 1200 टू व्हीलर शामिल हैं। इस बार वाहनों पर छूट 25 फरवरी तक जारी रहेगी। इस दौरान लगभग दो हजार करोड़ का कारोबार होने की उमीद जताई जा रही है। पिछले साल मेले में ऑटोमोबाइल सेक्टर में 1510 करोड़ का कारोबार हुआ था।

Hindi News / Gwalior / एमपी में मिल रहे सबसे सस्ते वाहन, लाखों की बचत, बाइक से ज्यादा कार खरीद रहे लोग

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.