script6 घंटे खाट पर लेटे रहे मंत्री जी, तभी उठे जब बिजली आई | Minister lay on the cot for 6 hours to turn on the electricity | Patrika News
ग्वालियर

6 घंटे खाट पर लेटे रहे मंत्री जी, तभी उठे जब बिजली आई

तीन खंभे और 200 मीटर तार खिंचने काम पूरा होने तक ऑनस्पॉट डटे रहे ऊर्जा मंत्री,दो दिन पहले भोपाल में भी सीधे ट्रेन से उतरकर पहुंच गए थे

ग्वालियरJun 25, 2021 / 09:23 am

Hitendra Sharma

praduman_singh_tomar.jpg

ग्वालियर. अक्सर सुर्खियों में रहने वाले शिवराज सरकार के मंत्री ने एक बार फिर जनहित के लिए खटिया बिछा दी। जी हां प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रदुम्न सिंह तोमर अपने विभाग के काम को कराने के लिए 6 घंटे तक डटे रहे और जब काम पूरा हुआ, लोगों के घर बिजली आ गई तब मौके से रवाना हुए। इस दौरान बिजली विभाग के कर्मचारी काम करते रहे।

praduman_singh_tomar_1.jpg

 

प्रदेश के बिजली विभाग के कर्मचारी अधिकारी आजकर कासे परेशान दिखाई दे रहे हैं। उनकी परेशानी की वजह विभाग के मंत्री की अति संक्रियता है। मंत्री जी ऑनस्पॉट पहुंचकर जनता के लिए कड़े हो जाते हैं और विभाग के अमले की सांसे फूल जाती हैं। जाता मामला ग्वालियर के हरिहर नगर का है जहां बिजली संकट को लेकर हरिहर नगर के लोगों ने बुधवार रात 12 बजे ऊर्जा मंत्री से गुहार लगाई।

praduman_singh_tomar_2.jpg

मंत्री ग्वालियर में मौजूद नहीं थे तो जब उनके पास खबर पहुंची वह गुरुवार को भोपाल से सुबह 4 बजे ट्रेन से पहुंचे और सीधे हरिहर नगर के लिए रवाना हो गए। मौके पर मंत्री के पहुंचने के बाद बिजली कंपनी के अधिकारी भी पहुंच गए और काम शुरु हुआ। हरिहर नगर में इसकार्य के लिए फंड की जरूरत पड़ने पर ऊर्जा मंत्री के फंड से 9 लाख रुपए दे दिए गये। अब बिजली कर्मचारियों के पास काम करने के अलावा कोई चारा नहीं रहा तो काम शुरु हुआ। जब तक काम चलता रहे मंत्री प्रदुम्न सिंह खटिया डालकर मौके पर ही लेट गए। कॉलोनी में तीन खंभे और 200 मीटर लाइन डालने में साढ़े छह घंटे लग गए। जब कॉलोनी के घर रोशन हो गई तब मंत्रीजी रवाना हुए। प्रदेश सरकार के मंत्री को खुद के विभाग से ऐसे कराना पड़ता है।

https://youtu.be/R-4M5e6SMXc

Hindi News / Gwalior / 6 घंटे खाट पर लेटे रहे मंत्री जी, तभी उठे जब बिजली आई

ट्रेंडिंग वीडियो