scriptहमदर्द बनाकर बनाया हवस का शिकार, अब शादी के बाद भी कर रहा परेशान | Married woman complaint against ex-boyfriend for rape and blackmail | Patrika News
ग्वालियर

हमदर्द बनाकर बनाया हवस का शिकार, अब शादी के बाद भी कर रहा परेशान

बेहोश कर रेप करते हुए प्रेमी ने बनाए थे अश्लील वीडियो…अब उन्हीं वीडियो को वायरल करने की दे रहा धमकी

ग्वालियरOct 20, 2022 / 06:58 pm

Shailendra Sharma

ex_boyfriend.jpg

ग्वालियर. ग्वालियर में एक शादीशुदा महिला ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड के खिलाफ पुलिस में ब्लैकमेल करने की शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित महिला का आरोप है कि शादी से पहले पूर्व प्रेमी ने बेहोश कर उसके साथ रेप किया था और रेप करते हुए अश्लील फोटोज लेते हुए वीडियो भी बना लिया था। अब जब उसकी शादी कहीं और हो चुकी है तो आरोपी पूर्व प्रेमी उसे वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा है। पीड़िता ने ये भी बताया कि शादी से पहले आरोपी उससे 3 लाख रुपए के जेवर व्यापार करने के नाम पर हड़प चुका है और जेवर लेने के बाद ही पूर्व प्रेमी ने खुद उससे शादी करने से इंकार किया था।

 

हमदर्द बनकर बनाया हवस का शिकार
झांसी रोड थाना इलाके में रहने वाली पीड़िता वंदना (बदला हुआ नाम) आंगनबाड़ी कार्यकर्ता है। उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि साल 2010 में उसकी मां और साल 2019 में उसके पिता का देहांत हो गया था। माता-पिता की मौत के बाद वो अकेली हो गई थी और इशी बात का फायदा सिंहपुर गली नंबर-2 में रहने वाले उसके परिचित योगेश गोयल ने उठाया। योगेश ने पहले तो हमदर्द बनकर मदद का वादा करते हुए उससे नजदीकियां बढ़ाईं और फिर उससे शादी का वादा किया। वंदना ने बताया कि एक दिन योगेश ने कोल्ड ड्रिंक में नशीली दवा मिलाकर उसे पिलाई और बेहोश होने पर उसका रेप किया। रेप करते वक्त योगेश ने उसके अश्लील वीडियो बना लिए और तस्वीरें खींच ली थीं। जब वो होश में आई तो उसने योगेश का विरोध किया तो उसने शादी का वादा कर उसे चुप करा दिया। कुछ दिनों बाद जब वंदना ने योगेश पर शादी का दबाव बनाया तो उसने घर पर ही मांग में सिंदूर भर दिया और कहा कि बाद में समाज के सामने शादी कर लेंगे। इतना ही नहीं अपने परिवार के कुछ सदस्यों से भी मिलवाया। इसी बीच योगेश ने उससे कहा कि शादी करने से पहले कुछ व्यापार शुरु करना चाहता है लेकिन पैसे नहीं हैं और बातों में फंसाकर वंदना से करीब 3 लाख रुपए के जेवरात ले लिए।

 

यह भी पढ़ें

होमगार्ड दफ्तर में घुसकर हॉस्टल की लड़कियों ने युवक को जड़े थप्पड़, देखें वीडियो



दूसरे युवक से शादी की तो करने लगा परेशान
वंदना (बदला हुआ नाम) ने पुलिस को बताया कि एक दिन योगेश ने उससे शादी करने से इंकार कर दिया और जिन परिवारवालों से मिलाया था वो भी अपनी बात से मुकर गए। इसलिए कुछ दिनों बाद उसने एक दूसरे लड़के से शादी कर ली। उसकी जिंदगी में सब ठीक चल रहा था लेकिन एक दिन फिर से पूर्व प्रेमी योगेश ने उसे फोन किया और मिलने के लिए बुलाया। जब उसने मिलने से मना किया तो योगेश ने धमकी दी कि अगर उससे मिलने नहीं गई तो रेप करते वक्त बनाए गए अश्लील वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है।

Hindi News / Gwalior / हमदर्द बनाकर बनाया हवस का शिकार, अब शादी के बाद भी कर रहा परेशान

ट्रेंडिंग वीडियो