आरोपी ने पहचान छिपाकर की थी दोस्ती
ग्वालियर के गोला का मंदिर इलाके में रहने वाली 32 साल की शादीशुदा महिला स्नेहा (बदला हुआ नाम) ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया है कि वो बीते 6 साल से पति से अलग रहते हुए अपने बच्चे को पाल रही है। 4 साल पहले उसकी पहचान जिम ट्रेनर युवक फिरोज उर्फ राजा खान से हुई थी उनके बीच अच्छी दोस्ती हो गई थी। लेकिन कुछ समय पहले उसे पता चला कि राजा मुसलमान है और इसलिए उसने उससे दोस्ती तोड़ दी और दूरियां बना लीं।
पति की मौत के बाद 4 बेटियों को पाल रही 27 साल की मां का सोते-सोते स्वर्गवास
बात बंद की तो बनाया हवस का शिकार
स्नेहा (बदला हुआ नाम) के द्वारा राजा से बातचीत बंद करने के बाद राजा उसे फोन कर परेशान करने लगा वो उस पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बना रहा था। लेकिन स्नेहा ने हिम्मत नहीं हारी और वो राजा से दूरी बनाए रही। स्नेहा के मुताबिक बुधवार 15 मार्च को रात 9:00 बजे वह घर पर अपने बेटे को पढ़ाकर खाना खाने के बाद सो गई थी तभी रात 11:00 बजे राजा घर में घुस आया और बेटे की गर्दन पर चाकू रखकर उसके साथ बलात्कार किया। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की और रेप करने के बाद धमकी दी कि अगर पुलिस के पास गई या किसी को इसके बारे में बताया तो जान से मार देगा। घटना के बाद पीड़िता बुरी तरह से डर गई थी और अब उसने हिम्मत जुटाकर अपने साथ हुई हैवानियत की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है जिसके आधार पर पुलिस आरोपी राजा की तलाश में जुट गई है। फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
देखें वीडियो- कलेक्टर का एंग्री अवतार, गुंडे को जमकर हड़काया