scriptकोरोना का कहर : चंबल के ये जिले हैं ग्रीन जोन में शामिल, ऐसे है यहां हालात | madhya pradesh green zone district list 2020 | Patrika News
ग्वालियर

कोरोना का कहर : चंबल के ये जिले हैं ग्रीन जोन में शामिल, ऐसे है यहां हालात

मध्यप्रदेश में हर रोज तेजी से सामने आ रहे है कोरोना के मरीज

ग्वालियरApr 28, 2020 / 03:19 pm

monu sahu

madhya pradesh green zone district list 2020

चंबल के यह जिला ग्रीन जोन में शामिल, प्रशासन तय नहीं कर पा रहा रणनीति

ग्वालियर। मध्यप्रदेश में जब कोरोना वायरस ने एंट्री की,तो शिवपुरी वो दूसरा जिला था,जहां दो कोरोना पॉजीटिव मिले। इसके बाद उन दोनों का इलाज होने के बाद नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद उन्हें घर भेज दिया। साथ ही पिछले एक माह से कोई भी पॉजीटिव केस नहीं आया,जिसके चलते शिवपुरी जिले और भिण्ड व दतिया को ग्रीन जोन में शामिल कर लिया गया। आमजन को यह उम्मीद थी कि ग्रीन जोन में आने के बाद लॉकडाउन में काफी हद तक रियायत मिलेगी,लेकिन ऐसा हुआ नहीं। जिला प्रशासन अभी तक यह तय नहीं कर पाया कि सभी आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को खुलवाया जाए,ताकि लोगों को किसी भी जरूरी चीज के लिए परेशान न होना पड़े।
madhya pradesh green zone district list 2020
शिवपुरी में अभी किराना, मेडीकल, इलेक्ट्रिकल्स, सेनेट्री, बेकरी-ब्रेड के अलावा मोबाइल रीचार्जिंग की दुकानें खोलने की छूट दी गई, जबकि कपड़े, जूते-चप्पल सहित अन्य कई महत्वपूर्ण सामग्री की दुकानें अभी तक नही खुल सकीं। बाजार को लेकर दुकानदार व शहरवासी असमंजस में हैं, क्योंकि अभी लोगों को यह पता ही नहीं है कि कौन सी दुकान खुलेंगी या नहीं। जिसके चलते लोग बाजार में आने के बाद खाली हाथ ही लौट जाते हैं। वहीं भिण्ड में रविवार को टोटल लॉकडाउन किया गया था और दतिया में सोमवार को बाजार खोला गया था।
madhya pradesh green zone district list 2020
भिण्ड में टोटल लॉकडाउन
भिण्ड जिले में सोमवार को बाजार खुलते ही लोग भारी संख्या में उमड़ पड़ी और लोग सोशल डिस्टेंस का पालन करना भूल गए। इस दौरान शहर के लहार फूफ मेहगांव और भिण्ड शहर सहित कई स्थानों पर लोगों की भीड़ नजर आई। जिसके बाद भिण्ड कलेक्टर छोटे सिंह ने आदेश जारी करते हुए आगामी तीन मई तक जिले में टोटल लॉकडाउन कर दिया है।
madhya pradesh green zone district list 2020
जिले में नही आया कोई भी केस
दतिया जिले में एक दिन खुलकर ही बाजार खोला जा रहा है। यहां लॉकडाउन का पालन नहीं करने पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। अभी तक दतिया जिले में कोरोना वायरस का एक भी मामला सामने नहीं आया है। वहीं प्रशासन दिनरात मैदान में जुटा हुआ है। दतिया जिला ग्रीन जॉन में आता है लेकिन प्रशासन यहां कोई भी रिस्क लेना नहीं चाहता है जिसके चलते यहां पर तीन मई तक लॉकडाउन किया गया है।
ग्रीन जोन में यह जिले हैं शामिल
भिंड, गुना, अशोकनगर, दतिया, नीमच, झाबुआ, सीहोर, बुरहानपुर, हरदा, दमोह, पन्ना, छतरपुर, कटनी, सीधी, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, रीवा, सिंगरौली, सतना, उमरिया, डिंडोरी, शहडोल, अनूपपुर, निवाड़ी। यहां भी लॉकडाउन लागू है। लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य है।

Hindi News / Gwalior / कोरोना का कहर : चंबल के ये जिले हैं ग्रीन जोन में शामिल, ऐसे है यहां हालात

ट्रेंडिंग वीडियो