भिण्ड जिले में सोमवार को बाजार खुलते ही लोग भारी संख्या में उमड़ पड़ी और लोग सोशल डिस्टेंस का पालन करना भूल गए। इस दौरान शहर के लहार फूफ मेहगांव और भिण्ड शहर सहित कई स्थानों पर लोगों की भीड़ नजर आई। जिसके बाद भिण्ड कलेक्टर छोटे सिंह ने आदेश जारी करते हुए आगामी तीन मई तक जिले में टोटल लॉकडाउन कर दिया है।
दतिया जिले में एक दिन खुलकर ही बाजार खोला जा रहा है। यहां लॉकडाउन का पालन नहीं करने पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। अभी तक दतिया जिले में कोरोना वायरस का एक भी मामला सामने नहीं आया है। वहीं प्रशासन दिनरात मैदान में जुटा हुआ है। दतिया जिला ग्रीन जॉन में आता है लेकिन प्रशासन यहां कोई भी रिस्क लेना नहीं चाहता है जिसके चलते यहां पर तीन मई तक लॉकडाउन किया गया है।
भिंड, गुना, अशोकनगर, दतिया, नीमच, झाबुआ, सीहोर, बुरहानपुर, हरदा, दमोह, पन्ना, छतरपुर, कटनी, सीधी, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, रीवा, सिंगरौली, सतना, उमरिया, डिंडोरी, शहडोल, अनूपपुर, निवाड़ी। यहां भी लॉकडाउन लागू है। लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य है।