scriptMadhavi Raje Scindia funeral : पंचतत्व में विलीन हुईं माधवी राजे सिंधिया, CM डॉ. मोहन यादव ने जताया शोक | Madhavi Raje Scindia funeral : CM Dr. Mohan Yadav attended the funeral of Madhavi Raje Scindia. | Patrika News
ग्वालियर

Madhavi Raje Scindia funeral : पंचतत्व में विलीन हुईं माधवी राजे सिंधिया, CM डॉ. मोहन यादव ने जताया शोक

Madhavi Raje Scindia funeral : दो किलोमीटर के रास्ते में बिछाए गुलाब के फूल, जनसैलाब उमड़ा, शामिल हुए सीएम डॉ. मोहन यादव और वीडी शर्मा

ग्वालियरMay 17, 2024 / 11:29 am

Astha Awasthi

Madhavi Raje Scindia
Madhavi Raje Scindia funeral : माधवी राजे सिंधिया के निधन की खबर से शहर के लोग गमनीन थे। सुबह से ग्वालियर चंबल अंचल से लोगों का सिंधिया महल में आना शुरू हो गया। हाथों में फूलों की माला लेकर माधवी राजे के पार्थिव देह के आने का इंतजार कर रहा था। शाम 4.30 बजे रानी महल से शाही परंपरा के अनुसार अंतिम यात्रा निकाली गई। माधवी राजे को फूलों से सजी पालकी में लेकर निकले। पालकी में सबसे आगे ज्योतिरादित्य सिंधिया हांडी को लेकर सबसे आगे चल रहे थे। उनके साथ उनके परिवार के सदस्य पगड़ी बांधकर साथ चल रहे थे।
महल से छत्री तक की लगभग दो किलोमीटर तक की दूरी तपती दोपहर में पैदल ही पूरी की। माधवी राजे सिंधिया के निधन की खबर के बाद चेंबर ऑफ कामर्स ने बाजार को बंद रखने का आग्रह किया था। इस कारण सुबह से नया बाजार, लोहिया बाजार, सराफा, नजरबाग सहित कई बाजारों की कई दुकानें पूरी तरह से बंद रही तो कुछ दुकानें खुली रही। हालांकि शाम को कई बाजार की दुकानें खुल गई।

संवेदना के शब्द……

डॉ. मोहन यादव, मुख्यमंत्री मप्र…..

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि ‘भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी की पूज्य माताजी श्रीमती माधवी राजे सिंधिया जी के निधन का हृदय विदारक समाचार प्राप्त हुआ. मां जीवन का आधार होती है. इनका जाना जीवन की अपूरणीय क्षति है. बाबा महाकाल से दिवंगत पुण्य आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं. ओम शांति.’
विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेशाध्यक्ष भाजपा

माधवी राजे सिंधिया का जाना पूरे मप्र के लिए अपूर्णीय क्षति है। इस घड़ी में हम सब और भाजपा सिंधिया परिवार के साथ खड़े हैं। उनके परिवार पर जो वज्रपात हुआ है उसको सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
कैलाश विजयवर्गीय, भाजपा नेता

माधवी राजे का यूं जाना ग्वालियर और सिंधिया परिवार ही नहीं बल्कि प्रदेश के लिए क्षति है। इस दुखी की घड़ी में हम सिंधिया परिवार के सहभागी हैं। मां का जाना किसी भी व्यक्ति के लिए बहुत ही दुखद होता है।

श्रद्धांजलि देने पहुंचे कांग्रेस नेता

माधवीराजे सिंधिया को श्रृद्धांजलि अर्पित करने के लिए कांग्रेस नेता भी पहुंचे। विधायक साहब सिंह गुर्जर, प्रवीण पाठक ने सिंधिया महल पहुंचकर श्रृद्धांजलि अर्पित की। वहीं छत्री में अंत्येष्टी में गोविंद सिंह, राज्यसभा सांसद अशोक सिंह, जिलाध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र शर्मा, युवा कांग्रेस अध्यक्ष मितेन्द्र दर्शन सिंह, सुनील शर्मा सहित अन्य नेता मौजूद थे।

Hindi News / Gwalior / Madhavi Raje Scindia funeral : पंचतत्व में विलीन हुईं माधवी राजे सिंधिया, CM डॉ. मोहन यादव ने जताया शोक

ट्रेंडिंग वीडियो