30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घरवाले पीछे पड़े तो खा लिया जहर, प्रेमी ने दम तोड़ा, प्रेमिका भी गंभीर

ग्वालियर में प्रेमी जोड़े ने खाया जहर, दो दिन से तलाश कर रही थी पुलिस

2 min read
Google source verification
lovers_sucude.png

ग्वालियर में प्रेमी जोड़े ने खाया जहर

ग्वालियर. प्रेम में साथ जीने और साथ मरने की कसमें खाई जाती रहीं हैं। प्रेमियों द्वारा एक साथ मौत को गले लगने की घटनाएं भी होती रहती हैं। ऐसी ही एक घटना ग्वालियर मेें भी हुई। प्रेमी घर से भाग गए लेकिन घरवालों ने उनका पीछा नहीं छोड़ा। और तो और पुलिस भी उनके पीछे लग गई। इससे घबराकर दोनों ने जहर खा लिया जिससे प्रेमी की मौत हो गई जबकि प्रेमिका की हालत भी बेहद गंभीर है। उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। इधर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

एमपी के ग्वालियर में प्रेमी प्रेमिका द्वारा एक साथ मौत को गले लगाने की कोशिश करने का मामला सामने आया है। ये दोनों एक साथ रहना चाहते थे लेकिन घरवाले तैयार नहीं थे। ऐेसे में प्रेमी और प्रेमिका एक साथ घर से भाग निकले। दोनों अपनी जिंदगी जीना चाहते थे पर घरवालों ने इनकी राह में रोड़े अटकाना चालू रखा। घर से भाग जाने के बाद भी प्रेमी प्रेमिका के परिजन उनकी तलाश में लगे रहे और पुलिस में भी शिकायत दर्ज करा दी थी। इसके बाद पुलिस भी दोनों की तलाश में जुट गई थी।

यह मामला गिरवाई के वीरपुर बांध क्षेत्र का है। पुलिस और परिजनों द्वारा पीछा करने की भनक प्रेमी प्रेमिका को लगी तो वे दोनों घबरा उठे। साथ जीने की आस पूरी होते नहीं देख दोनों ने साथ मरने की कसम पूरा करने के लिए खौफनाक कदम उठा लिया। प्रेमी सूरज कुशवाहा ने अपनी प्रेमिका के साथ जहर खा लिया। जहर फैलने के बाद दोनों की हालत खराब हो गई तब एक दोस्त उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचा। यहां चिकित्सकों ने बताया कि सूरज कुशवाहा की मौत पहले ही हो चुकी है।

इधर जयारोग्य अस्पताल में प्रेमिका का इलाज किया जा रहा है। उसे आइसीयू में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। इधर दो दिन से प्रेमियों की तलाश कर रहे परिजन अब सदमे में हैं।

Story Loader