scriptएलएनआइपीई में अब खुलेगी नई अकादमी, तीन खेल होंगे शामिल | lnipe gwalior admission 2018 | Patrika News
ग्वालियर

एलएनआइपीई में अब खुलेगी नई अकादमी, तीन खेल होंगे शामिल

एलएनआइपीई में अब खुलेगी नई अकादमी, तीन खेल होंगे शामिल

ग्वालियरJun 24, 2018 / 04:59 pm

Gaurav Sen

lnipe

एलएनआइपीई में अब खुलेगी नई अकादमी, तीन खेल होंगे शामिल

ग्वालियर। एशिया की जान माने लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान (एलएनआइपीई) में जल्द ही नई अकादमी खुलेगी। संस्थान प्रबंधन ने अकादमी के लिए केन्द्र पास प्रस्ताव भेजा है। प्रस्ताव स्वीकार होते ही अकादमी के निर्माण कार्य की प्रोसेस शुरू हो जाएगी। नई अकादमी खुलने के बाद संस्थान में प्रवेश लेने वाले छात्रों को बहुत फायदा होगा ।

यह भी पढ़ें

शहरों की स्वच्छता रैंकिंग जारी: पिछली रैंकिंग भी नहीं बची, बड़ी दौड़ में एक सीढ़ी और पिछड़ा ग्वालियर



एलएनआईपीई में इंफ्रास्ट्रक्चर की बात करें तो पर्याप्त है। यहां वॉलीबॉल के लिए इनडोर स्टेडियम है इसके अलावा खिलाडि़यों के ठहरने के लिए हॉस्टल सुविधा भी है। इसके साथ ही अभी यहां जिमनास्ट की नर्सरी संचालित हो रही है अगर अकादमी खुलती है तो उसके लिए यहां पर्याप्त व्यवस्थाएं हैं। फुटबॉल के लिए भी यहां ग्राउंड हैं। जहां संस्थान के स्टूडेंट्स रोजाना प्रेक्टिस करते हैं। अगर संस्थान में अकादमी खुलने का रास्ता साफ हो गया तो खिलाडि़यों को यहां खेल का माहौल भी मिलेगा जिससे उनका प्रदर्शन बेहतर होगा।


यह भी पढ़ें

मेरी पत्नी ने दूसरी शादी कर ली है, इसलिए कर रहा हूं आत्महत्या, सिपाही ने खुद को मारी गोली



तीन अकादमी के लिए भेजा प्रस्ताव

संस्थान ने तीन अकादमी के लिए प्रस्ताव भेजा है। जिसमें फुटबॉल, जिमनास्टिक और वॉलीबॉल शामिल हैं। फिलहाल प्रदेश में खेल विभाग द्वारा संचालित 11 अकादमी हैं लेकिन इनमें से किसी भी खेल की अकादमी नहीं है। अकादमी खुलने से शहर के साथ ही प्रदेश के खिलाडि़यों को इन खेलों के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा।

 

यह भी पढ़ें

बारात में हो रहा था डांस , अचानक से हुआ कुछ ऐसा की मच गई चीख-पुकार



भारत सरकार को तीन अकादमी का प्रस्ताव बनाकर भेजा है। इसमें फुटबॉल, बॉलीबॉल और जिमनास्टिक शामिल है। सभी के लिए हमारे पास पर्याप्त व्यवस्थाएं हैं। हमें उम्मीद है कि प्रस्ताव जल्द पास हो जाएगा।
दिलीप कुमार डुरेहा, कुलपति, एलएनआईपीई

Hindi News / Gwalior / एलएनआइपीई में अब खुलेगी नई अकादमी, तीन खेल होंगे शामिल

ट्रेंडिंग वीडियो