शिक्षित बनाने के साथ ही प्रतिभाओं को निखारने का देते हैं मौका– संस्था में शामिल केपी, कुलदीप, आनंद केन, अमित, संदीप, रविन्द्र, सोनू, दीपक, नितिन, नीतेश सहित अन्य युवाओं द्वारा खास तौर पर बच्चों को शिक्षित बनाए जाने का कार्य भी किया जाता है। जिनके द्वारा गरीब बस्तियों में दो घंटे की कोचिंग लगाकर बच्चों को विषयवार पढ़ाई कराई जाती है। इसी के साथ ही बच्चों को अध्ययन सामग्री भी संस्था के युवाओं द्वारा ही उपलब्ध कराए जाने का कार्य किया जा रहा है। वहीं संस्था द्वारा डांसिंग, पेंटिंग सहित अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन भी कराया जाता है, जिसमें बच्चों को नि:शुल्क ही प्रशिक्षण दिया जाता है। जहां से प्रशिक्षण प्राप्त कर बच्चे शहर या फिर शहर से बाहर आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर संस्था का नाम रोशन कर रहे हैं।
बच्चों के बीच मनाते हैं खुशियां– संस्था के जो भी सदस्यों का जन्म दिन होता है या फिर कोई त्योहार का अवसर होता है तो संस्था के सभी युवा साथी गरीब बस्तियों में पहुंचकर बच्चों के बीच ही केक काटकर जन्म दिन मनाते हैं। इस दौरान बच्चों के लिए संास्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी कराया जाता है, जिसमें बच्चे खुशी-खुशी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं। इस अवसर पर संस्था सदस्यों द्वारा बच्चों को मिठाइयां व उपहार भी वितरित किए जाते हैं। जिससे बच्चों के चेहरों पर मुस्कान छा जाती है, साथ ही वह जमकर मस्ती करते हैं। ऐसे में बच्चों के अभिभावकों द्वारा भी संस्था के युवाओं द्वारा किए जा रहे इस पुनित कार्य की सराहना की जाती है।
परिजन भी करते हैं सहयोग– संस्था के युवाओं द्वारा जिस तरह से जरूरतमंदों को भोजन खिलाने और गरीब बच्चों को शिक्षित बनाने का जिम्मा निभाया जा रहा है, उसमें युवाओं के परिजनों द्वारा भी विशेष सहयोग प्रदान किया जाता है। युवाओं के परिजनों द्वारा उन्हें पैसे तो उपलब्ध कराए ही जाते हैं, साथ ही जब तक सभी युवा एक स्थान पर भोजन बांटकर आते हैं तब तक उनके परिजनों द्वारा दूसरे स्थान के लिए भोजन तैयार कर रख लिया जाता है। इस तरह से युवाओं द्वारा देर रात तक सार्वजनिक स्थानों पर भूखे लोगों को भोजन खिलाए जाने का कार्य किया जा रहा है।