scriptकिसानों का कर्ज माफी का वादा हमने नहीं किया था | Kamal Patel said | Patrika News
ग्वालियर

किसानों का कर्ज माफी का वादा हमने नहीं किया था

धोखा देकर एक बार जीता जा सकता है बार-बार नहीं

ग्वालियरJul 21, 2020 / 11:32 pm

राहुल गंगवार

 Kamal Patel said

Kamal Patel said

ग्वालियर. प्रदेश के किसानों के कर्ज माफी के सवाल पर कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा, किसानों की कर्ज माफी का वादा भाजपा सरकार ने नहीं किया था, वह कमलनाथ ने किया था। कमलनाथ ने प्रदेश के किसानों को धोखा दिया था, इसलिए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने धक्का दिया है। अबकी बार जनता उनको फिर से धक्का देगी। धोखा देकर एक बार जीता जा सकता है बार-बार नहीं। उन्होंने दावे के साथ कहा, कमलनाथ सरकार के साथ प्रदेश में कांग्रेस का वजूद खत्म और प्रदेश में कांग्रेस कभी लौटकर नहीं आएगी।
उन्होंने कहा, कांग्रेस ने हर वर्ग के साथ धोखाधड़ी की है, इसलिए ज्योतिरादित्य सिंधिया मंत्रियों और विधायकों के साथ सत्ता को ठोकर मारकर आए हैं। आजकल तो सरपंच पद से कोई इस्तीफा नहीं देता है। उन्होंने कहा, 15 महीने में कांग्रेस ने लूटने का काम किया है वह माफिया की सरकार थी। सिंधिया ने माफिया सरकार का राज खत्म कर भाजपा का कमल खिलाया।

Hindi News / Gwalior / किसानों का कर्ज माफी का वादा हमने नहीं किया था

ट्रेंडिंग वीडियो