बेटे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दी मुखाग्नि
केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नम आंखों से मां माधवी राजे सिंधिया को मुखाग्नि दी। मां को मुखाग्नि देने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया के आंसू छलक पड़े और वो रो पड़े। इसके बाद उन्होंने खुद को संभाला और फिर मां की चिता के फेरे लगाए। इससे पहले रानी महल में माधवी राजे सिंधिया की पार्थिव देह को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था जहां बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, मंत्री प्रहलाद पटेल, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, नरोत्तम मिश्रा सहित कई राजनेता ने अंतिम दर्शन कर राजमाता को श्रद्धांजलि दी। रानीमहल से छत्री तक निकली अंतिम यात्रा के दौरान भी लोगों का जनसैलाब नजर आया। अंतिम यात्रा में प्रहलाद पटेल, नरोत्तम मिश्रा, कैलाश विजयर्गीय सहित मध्यप्रदेश के कई मंत्री मौजूद रहे।
href="https://www.patrika.com/gwalior-news/funeral-of-madhavi-raje-scindia-in-gwalior-18697923" data-type="link" data-id="https://www.patrika.com/gwalior-news/funeral-of-madhavi-raje-scindia-in-gwalior-18697923" target="_blank" rel="noopener">Madhavi Raje Scindia Funeral: राजमाता के दर्शन करने उमड़े हजारों लोग, ज्योतिरादित्य ने खोले एंबुलेंस के दरवाजे, देखें वीडियो
76 साल की उम्र में निधन
राजमाता माधवी राजे सिंधिया लंबे समय से बीमार थीं और दिल्ली के AIIMS में उनका इलाज चल रहा था। बुधवार को सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली थी। दिल्ली से गुरुवार सुबह माधवी राजे की पार्थिव देह ग्वालियर लाई गई थी। एयरपोर्ट पर भी राजमाता के अंतिम दर्शन करने के लिए हजारों लोग पहुंचे थे जिन्हें देखकर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एंबुलेंस का दरवाजा खोल दिया था।