मैसूर जैसा था ग्वालियर के दशहरे के वैभव, आज भी राजघराना निभाता है शमी पूजन की परंपरा, देखें वीडियो
राजसी पोशाक में करते हैं शमी पूजनदशहरे के दिन सिंधिया राजघराने की परंपरानुसार शाम को शमी पूजन किया जाता है। इसमें राजघराने के परिवार के मुखिया द्वारा तलवार को शमी के पेड़ से स्पर्श कराया जाता है, इससे गिरने वाली शमी की पत्तियों को सिंधिया रियासत में रहे सरदार लूटते हैं, शमी की पत्तियों को सोने का प्रतीक माना जाता है। मांढरे की माता मंदिर पर लगे शमी के वृक्ष का हर साल पूजन किया जाता है। इसके लिए सिंधिया परिवार के मुखिया राजसी पोशाक पहनते हैं।
Dussehra 2019 : ज्योतिरादित्य ने शाही परंपरा के अनुसार देवघर में की पूजा, देखें वीडियो
पूजन के दौरान पहनते हैं सौ गज की पगड़ी Indian Air Force Day 2019 : जानिए क्यों मनाया जाता है वायुसेना दिवस, कहां से लिया है भारतीय वायुसेना का आदर्श वाक्य
1811 में शुरू हुआ चल समारोह