ये भी पढ़ें- होली से पहले बैरंग हुए तहसीलदार, रिश्वतवाले नोट रखने वाली पेंट भी जब्त
मारपीट कर दो तोले की सोने की चेन भी लूटी
मजिस्ट्रेट सचिन जैन अपने साथी मजिस्ट्रेट राम मनोहर दांगी के साथ शनिवार की रात 9 बजे के आसपास खाना खाने के बाद घर के बाहर टहल रह थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी उन्हें अपनी तरफ आती नजर आई। तेज रफ्तार गाड़ी के पास आने पर दोनों गाड़ी से बचने के लिए एक गिट्टी के टीले पर चढ़ गए। जिसके बाद मजिस्ट्रेट सचिन जैन कार सवार युवकों को समझाने की कोशिश की तो वो विवाद करने लगे। विवाद बढ़ता देख साथी मजिस्ट्रेट राम मनोहर मदद मांगने कॉलोनी की तरफ भागे इसी बीच कार सवार युवकों ने मजिस्ट्रेट सचिन के साथ मारपीट कर दी और फरार हो गए। मजिस्ट्रेट सचिन ने बताया कि कार सवार युवकों ने उन पर कट्टे व बंदूक की बट से हमला किया और नाक पर चाकू से भी वार किया। बदमाश मजिस्ट्रेट के गले से 2 तोला सोने की चेन लूटकर भी ले गए ।
ये भी पढ़ें- एक साल पहले लव मैरिज, एक महीने पहले हत्या और अब कातिल पति का पर्दाफाश
MP32 BC-0411 नंबर की स्कार्पियो से आए थे बदमाश
मजिस्ट्रेट पर हुए हमले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरु की। मजिस्ट्रेट के मुताबिक बदमाशों की गाड़ी का नंबर MP32 BC-0411 था जो कि सुधीर कमरिया निवासी बुंदेला कॉलोनी दतिया के नाम पर रजिस्टर्ड है। मजिस्ट्रेट ने पुलिस को ये भी बताया है कि जाते जाते बदमाशों में से एक ने ये भी कहा था कि तुम जानते नहीं हो मैं सुधीर कमरिया हूं। पुलिस ने मजिस्ट्रट की शिकायत पर मामला दर्ज कर कार सवार युवकों की तलाश शुरु कर दी है।
देखें वीडियो- होली पर अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई