ग्वालियर

जेएएच में जल्द शुरु होगी कम्प्यूटर पार्किंग

ऑन लाइन टेंडर मांगे गए थे। जिसमें चार लोगों ने इस काम के लिए टेंडर डाले है।

ग्वालियरSep 29, 2019 / 03:17 pm

Neeraj Chaturvedi

जेएएच में जल्द शुरु होगी कम्प्यूटर पार्किंग,जेएएच में जल्द शुरु होगी कम्प्यूटर पार्किंग,जेएएच में जल्द शुरु होगी कम्प्यूटर पार्किंग,जेएएच में जल्द शुरु होगी कम्प्यूटर पार्किंग

ग्वालियर. जयारोग्य अस्पताल में सुबह से शाम तक हजारों मरीजों के साथ दो और चार पहिया चालक भी आते है। इन वाहनों से कई बार अवैध वसूली की शिकायतों के साथ झगड़ेे भी आत बात हो गई है। लेकिन जल्द ही जेएएच परिसर में इस बड़ी समस्या से निजात मिलने वाली है। इसके लिए जेएएच प्रबंधन कम्प्यूटर पार्किंग शुरु करने जा रहा है। इसके ऑन लाइन टेंडर मांगे गए थे। जिसमें चार लोगों ने इस काम के लिए टेंडर डाले है। अब जल्द ही टेंडर कमेटी द्वारा खोले जाएंगे।
जेएएच के चारों गेटों पर कम्प्यूटर पार्किंग शुरु होगी। इससे बाहरी व्यक्ति यहां पर नहीं आ पाएगा। पार्किंग गेट पर ही हर गाड़ी पा नजर रहेगी। जिसमें सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। यह सभी गाड़ी कार्ड के माध्यम से आएगी। इसमें अच्छी बात यह रहेंगी कि यहां आने वाले हर गाड़ी की इंट्री भी होगी। अभी तक पार्किंग में कई वाहन चालक अपने वाहनों को लगाते ही नहीं है।
जेएएच गेट के अंदर आने के बाद मनमर्जी से जहां चाही वहीं पर खाड़ी खड़ी कर देते है। ऐसे में कई बार मरीजों के अटेंडरों के साथ डॉक्टरों की गाडिय़ों की चोरी के साथ गाडिय़ों से सामान चोरी की घटनाएं भी सामने आई है।

सबसे ज्यादा ओपीडी के समय रहती है भीड़
जेएएच में सबसे ज्यादा वाहनों की संख्या सुबह लगने वाली ओपीडी के समय आती है। इसमें हजारों दो पहिया वाहन पार्किंग पर आकर खड़े हो जाते है। ऐसे में कई वाहन चालक तो अपनी मनमर्जी से ही अपने वाहनों को सडक़ किनारे भी छोडकऱ चले जाते है। जिससे मरीजों को काफी परेशानी आती है। इस नई व्यवस्था के शुरु होने से सभी को फायदा मिलेगा।
कम्प्यूटराइज्ड पार्किंग के लिए चार लोगों ने अपने टेंडर डाले है। जल्द ही टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी। जिससे चाबीस घंटे मरीजों के साथ डॉक्टरों के वाहन भी यहां पर सुरक्षित रहेंगे।
डॉ. अशोक मिश्रा, अधीक्षक जेएएच

Hindi News / Gwalior / जेएएच में जल्द शुरु होगी कम्प्यूटर पार्किंग

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.