scriptडॉक्टर साहब ने कर दी बड़ी गड़बड़, दर्द से बेहाल मरीज पहुंचा थाने | Instead of a bad tooth doctor removed patient good tooth after surgery | Patrika News
ग्वालियर

डॉक्टर साहब ने कर दी बड़ी गड़बड़, दर्द से बेहाल मरीज पहुंचा थाने

जिला अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर ने मरीज के इलाज में की बड़ी लापरवाही…

ग्वालियरOct 22, 2022 / 06:36 pm

Shailendra Sharma

doctor.jpg

Notice handed over to the medical officers of the hospital

ग्वालियर. मध्यप्रदेश में बिगड़ती स्वास्थ्य सेवाओं की एक और तस्वीर सामने आई है इस बार मामला ग्वालियर का है जहां जिला अस्पताल में एक ट्रेनी डॉक्टर ने ऐसा कारनामा कर दिया जिससे मरीज दर्द से बेहोल हो गया। डॉक्टर साहब ने जो किया वो जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। डॉक्टर की लापरवाही के कारण दर्द झेल रहे मरीज ने अब पुलिस में डॉक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और कार्रवाई की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने भी पीड़ित की शिकायत दर्ज करते हुए डॉक्टर के खिलाफ मामले की जांच शुरु कर दी है। सीएमएचओ की जांच में डॉक्टर की गलती होने की बात सामने आई है।

 

डॉक्टर साहब ने कर दी बड़ी गलती
मामला ग्वालियर के जिला अस्पताल का है। पीड़ित मरीज अनिकेत का आरोप है कि जिला अस्पताल में डॉक्टर कौस्तुभ मिश्रा के पास अपने खराब दांत का इलाज कराने के लिए गया था। एक्सरे कराने पर पता चला कि उनका दांत पूरी तरह से खराब हो चुका है और उसे निकालना पड़ेगा। लेकिन एक्सरे रिपोर्ट लेट आने के चलते गफलत में डॉक्टर कौस्तुभ मिश्रा ने लापरवाही दिखाते हुए उसके खराब दांत की जगह अच्छे दांत को ऑपरेशन कर निकाल दिया। जब इस बात का पता मरीज अनिकेत को चला तो उसने इसे लेकर आपत्ति जताई और दर्द से कराहते हुए डॉक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंचा।

 

यह भी पढ़ें

धनतेरस पर धन लेते ही पकड़ाया भ्रष्ट अधिकारी, 40 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार



डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज
ऑपरेशन के बाद अनिकेत ने देखा कि उसका खराब दांत वहीं है, लेकिन उसका सही दांत निकाल दिया गया है। उसने डॉक्टर से बात की उसके बाद मुरार थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई। मुरार पुलिस ने अनिकेत की शिकायत पर डॉक्टर कौस्तुभ के खिलाफ धारा 336 के तहत लापरवाही का मामला दर्ज कर लिया है। मामले में CMHO ने जांच रिपोर्ट में डॉक्टर की गलती पाई। CMHO की जांच रिपोर्ट के आधार पर मुरार पुलिस ने केस दर्ज किया है।

Hindi News / Gwalior / डॉक्टर साहब ने कर दी बड़ी गड़बड़, दर्द से बेहाल मरीज पहुंचा थाने

ट्रेंडिंग वीडियो