डॉक्टर साहब ने कर दी बड़ी गलती
मामला ग्वालियर के जिला अस्पताल का है। पीड़ित मरीज अनिकेत का आरोप है कि जिला अस्पताल में डॉक्टर कौस्तुभ मिश्रा के पास अपने खराब दांत का इलाज कराने के लिए गया था। एक्सरे कराने पर पता चला कि उनका दांत पूरी तरह से खराब हो चुका है और उसे निकालना पड़ेगा। लेकिन एक्सरे रिपोर्ट लेट आने के चलते गफलत में डॉक्टर कौस्तुभ मिश्रा ने लापरवाही दिखाते हुए उसके खराब दांत की जगह अच्छे दांत को ऑपरेशन कर निकाल दिया। जब इस बात का पता मरीज अनिकेत को चला तो उसने इसे लेकर आपत्ति जताई और दर्द से कराहते हुए डॉक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंचा।
धनतेरस पर धन लेते ही पकड़ाया भ्रष्ट अधिकारी, 40 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज
ऑपरेशन के बाद अनिकेत ने देखा कि उसका खराब दांत वहीं है, लेकिन उसका सही दांत निकाल दिया गया है। उसने डॉक्टर से बात की उसके बाद मुरार थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई। मुरार पुलिस ने अनिकेत की शिकायत पर डॉक्टर कौस्तुभ के खिलाफ धारा 336 के तहत लापरवाही का मामला दर्ज कर लिया है। मामले में CMHO ने जांच रिपोर्ट में डॉक्टर की गलती पाई। CMHO की जांच रिपोर्ट के आधार पर मुरार पुलिस ने केस दर्ज किया है।