ग्वालियर में भारतीय टीम सूर्यकुमार यादव की अगुआई में उतरेगी, जिन्हें आइसीसी टी-20 विश्व कप के बाद भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया। रेकॉर्ड पर नजर डालें तो टेस्ट क्रिकेट की तरह टी-20 प्रारूप में भी भारतीय टीम का बांग्लादेश के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन रहा है। दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल 14 मैच खेले गए हैं, जिसमें 13 भारतीय टीम ने जबकि बांग्लादेश ने सिर्फ एक मुकाबला जीता है। बांग्लादेशी कप्तान शांतो ने कहा यह पिच हमारे लिए नई है, हमें संभलकर खेलना होगा।
पांच साल से अजेय
भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ सिर्फ एक मैच 2019 में गंवाया है। इसके बाद से टीम इंडिया अजेय है और उसने अब तक बांग्लादेश के साथ खेले गए लगातार पांच मैच जीते हैं। ऐसे में भारतीय टीम जब ग्वालियर में खेलने के लिए उतरेगी तो उसकी नजरें जीत का छक्का लगाने पर होगी।
2019 के बाद दूसरी टी-20 सीरीज
भारत और बांग्लादेश (IND VS BAN) के बीच यह सिर्फ दूसरी टी-20 सीरीज है। दोनों देशों के बीच एकमात्र सीरीज साल 2019 में खेली गई थी। इसी सीरीज में बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ एकमात्र जीत हासिल की थी। हालांकि इस सीरीज को भारतीय टीम ने 2-1 से जीता था।
मेहदी की वापसी से बांग्लादेश को मिली मजबूती
टेस्ट सीरीज में मिली शर्मनाक हार के बाद बांग्लादेश की टीम टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन करके पलटवार करना चाहेगी। टीम में स्पिन ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज की वापसी हुई है, जो गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं। कप्तान नजमुल हसन शांतो पर भी काफी दबाव होगा। शांतो ने कहा कि भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज की हार को भुलाकर हम उतरेंगे। टी-20 वर्ल्ड कप के लिहाज से यह सीरीज हमारे लिए महत्वपूर्ण है, हम आक्रामक बल्लेबाजी करेंगे।
ये भी पढे़ं: खुशखबरी, एमपी में निकलने वाली है बंपर भर्ती, 15 हजार युवाओं को मिलेगी नौकरी