scriptIndia vs Bangladesh T20: चार दिन ग्वालियर में रहेगी भारत-बांग्लादेश टीम, सुरक्षा के लिए स्टेडियम पहुंचे अफसर | india vs bangladesh 1st T20 2024 cricket match Venue Gwalior Madhavrao Scindia Cricket Stadium | Patrika News
ग्वालियर

India vs Bangladesh T20: चार दिन ग्वालियर में रहेगी भारत-बांग्लादेश टीम, सुरक्षा के लिए स्टेडियम पहुंचे अफसर

india vs bangladesh: टी-20 सीरीज के लिए भारत और बांग्लादेश की क्रिकेट टीम 2 अक्टूबर को ग्वालियर पहुंचेगी। 6 अक्टूबर को शंकरपुर स्टेडियम में मैच खेलेंगी।

ग्वालियरSep 04, 2024 / 08:55 am

Manish Gite

IND Vs BAN 1st T20
india vs bangladesh t20 match gwalior: भारत और बांग्लादेश के बीच टी-20 सीरीज का पहला मैच ग्वालियर में 6 अक्टूबर को होगा। सुरक्षा व्यवस्था पुलिस पुख्ता करने पुलिस अफसर मंगलवार को शंकरपुर में क्रिकेट स्टेडियम पहुंचे। ग्वालियर क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों से पूछा मैच को लेकर उनके इंतजाम क्या हैं।
दरअसल पुलिस अधिकारियों की चिंता की वजह इसी स्टेडियम में एमपीसीएल के फाइनल मैच में उपद्रव होना रहा है। टी-20 सीरीज के लिए भारत और बांग्लादेश की क्रिकेट टीम 2 अक्टूबर को ग्वालियर पहुंचेगी। 6 अक्टूबर को शंकरपुर स्टेडियम में मैच खेलेंगी। चार दिन तक दोनों टीम शहर में रहेंगी। पुलिस की नजर से एयरपोर्ट, होटल और स्टेडियम हाइ सिक्योरिटी एरिया रहेंगे।

ग्वालियर में विरोध की आशंका

गौरतलब है कि बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ अखिल भारतीय हिन्दू महासभा ने ग्वालियर में होने वाले मैच को रद्द करने की मांग की है। इसे देख बांग्लादेश टीम का विरोध हो सकता है। इसे लेकर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन से लेकर सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं।

29 हजार की क्षमता वाला स्टेडियम

क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने अफसरों को बताया, स्टेडियम की क्षमता 29 हजार है। लंबे समय बाद ग्वालियर में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट मैच हो रहा है तो स्टेडियम हाउस फुल ही रहेगा। दोनों टीम चार शहर तक शहर में हैं तो नेट प्रेक्टिस भी यहीं होगी। प्रेक्टिस नए स्टेडियम या रूपसिंह स्टेडियम पर होगी, तय होना बाकी है।
Ind vs Ban: 6 अक्टूबर को ग्वालियर में होने वाले भारत-बांग्लादेश T-20 पर सस्पेंस, पीएम मोदी से मैच रद्द करने की मांग

ज्योतिरादित्य ने भी दी थी जानकारी

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (jyotiraditya scindia) ने भी ट्वीट पर ग्वालियर वासियों को इसकी जानकारी दी थी। यह मैच माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होगा। इससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को नई शक्ति मिलेगी।

महाआर्यमन ने बताया गहरा रिश्ता

ग्वालियर में क्रिकेट मैच होने पर खुशी जाहिर करते हुए कुछ दिन पहले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन सिंधिया (Mahanaryaman Scindia) ने मीडिया से कहा था कि क्रिकेट के साथ एमपी का रिश्ता बहुत गहरा है। उसी का नतीजा है कि यहां भारत और बांग्लादेश का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच हो रहा है। इसके लिए मैं जीडीसीए और एमपीसीए के पदाधिकारियों को धन्यवाद देता हूं। महाआर्यमन ने जयशाह को भी धन्यवाद दिया।

Hindi News/ Gwalior / India vs Bangladesh T20: चार दिन ग्वालियर में रहेगी भारत-बांग्लादेश टीम, सुरक्षा के लिए स्टेडियम पहुंचे अफसर

ट्रेंडिंग वीडियो