scriptInd vs Ban T-20 Match से पहले पढ़ लें ये बड़ी खबर | Ind vs Ban T 20 Match gwalior shrimant madhavrao cricket stadium big update | Patrika News
ग्वालियर

Ind vs Ban T-20 Match से पहले पढ़ लें ये बड़ी खबर

Ind vs Ban T-20 Match: ग्वालियर के नवनिर्मित क्रिकेट स्टेडियम श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में 15 दिन बाद खेला जाना है मैच, लेकिन मैच की तैयारियों के बीच बड़ी खबर आ रही है…

ग्वालियरSep 22, 2024 / 01:07 pm

Sanjana Kumar

ind vs ban T-20 Match
Ind vs Ban T-20 Match: ग्वालियर स्थित शंकरपुर में नवनिर्मित श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में 15 दिन बाद Ind vs Ban T-20 मैच होने जा रहा है। तैयारियां जारी थीं कि बारिश ने इस क्रिकेट स्टेडियम को बदहाल कर दिया है। बारिश बंद हुए 4 दिन बीत चुके हैं, लेकिन स्टेडियम में अब भी कई जगह 2 से 3 फीट तक पानी भरा हुआ है। ड्रैनेज सिस्टम नहीं होने से यह हालत बने हैं।

पानी निकालने चलाए जा रहे पंप

पानी को निकालने के लिए 24 घंटे पंप चलाए जा रहे हैं, लेकिन पानी निकालने में अभी 2 से 3 दिन का समय और लग सकता है। पानी भरा होने के कारण स्टेडियम के आउट डोर के काम नहीं हो पा रहे हैं। हालांकि कर्मचारी व्यवस्थाएं सुधारने में लगे हुए हैं। यदि ऐसे में बारिश फिर से हो गई तो परेशानियां बढ़ सकती हैं।

लिफ्ट में घुसा पानी, प्रैक्टिस विकेट अब भी पानी में डूबा

तेज बारिश से प्रैक्टिस विकेट पानी में डूब गया है और पानी लिफ्ट में भी पानी घुस गया है। पानी निकालने के साथ ही लिफ्ट का मेंटेनेंस किया जा रहा है। प्रैक्टिस विकेट में अभी करीब 5 फीट पानी भरा हुआ है। साउथ एंड में बने प्रैक्टिस विकेट को करीब 50 लाख रुपए खर्च तैयार किया गया था। प्रैक्टिस विकेट जमीन से नीचे होने के कारण यहां काफी भरा हुआ है, इसलिए इनको फिर से तैयार करने में अब काफी समय लग जाएगा। संभवत टीम के खिलाडी़ इंडोर परिसर में प्रैक्टिस करेंगेे।

पंप से निकाल रहे पानी, कई जगह खुदा पड़ा स्टेडियम परिसर

मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एमपीसीए) ने करोड़ों रुपए खर्च कर स्टेडियम तैयार किया है, लेकिन सबसे बड़ी खामी छोड़ दी जो अब मुसीबत बन गई है। ड्रैनेज सिस्टम नहीं होने से पानी निकल नहीं पा रहा है। जो पानी भरा हुआ है वह पंप की सहायता से निकाला जा रहा है। जहां से पानी निकलने की व्यवस्था नहीं है वहां अब अंडरग्राउंड ड्रैनेज सिस्टम स्टेडियम परिसर में बनाएं जा रहे हैं।
इसलिए स्टेडियम कई जगह खुदा पड़ा हुआ है। अभी एमपीसीए का पूरा फोकस पानी को निकालने और स्टेडियम मैदान को तैयार करने में है। क्योंकि बाहर कुछ कमी रह जाएगी तो काम चल जाएगा, लेकिन मैदान में कमी रह गई तो मुसीबत हो जाएगी।

Hindi News/ Gwalior / Ind vs Ban T-20 Match से पहले पढ़ लें ये बड़ी खबर

ट्रेंडिंग वीडियो