ग्वालियर। साल्ट से लेकर सॉफ्टवेयर तक का निर्माण करने वाली टाटा कंपनी भारत में ही नहीं पूरे विश्व में जानी जाती है। और इसकी कामयाबी का श्रेय बहुत हद तक रतन टाटा को जाता है।
रतन टाटा का स्वभाव शर्मीला है और वे दुनिया की झूठी चमक दमक में विश्वास नहीं करते। 20 सालों से अधिक टाटा के चेयरमैन रहे रतन टाटा भारतीय उद्योग जगत में एक लिविंग लीजेंड की तरह देखे जाते हैं। सिंधिया स्कूल के 119वें स्थापना दिवस पर रतन टाटा 21 अक्टूबर को ग्वालियर आ रहे हैं।
रतन टाटा उच्च आदर्शों वाले व्यक्ति हैं। वे मानते हैं कि व्यापार का अर्थ सिर्फ मुनाफा कामाना नहीं बल्कि समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को भी समझना है और व्यापार में सामाजिक मूल्यों का भी सामावेश होना चाहिए, आइये आज हम उनके कुछ अनमोल विचार आपको बताते हैं…
यह हैं रतन टाटा के अनमोल विचार
Quote 1 – मैं कभी भी सही निर्णय लेने पर विश्वास नहीं करता। मैं निर्णय ले कर, उसे सही साबित करने में विश्वास करता हूं।
Quote 2 – हम सभी के पास समान योग्यता नहीं है, लेकिन हमारे पास अपनी प्रतिभा को विकसित करने के लिए समान अवसर हैं।
Quote 3 – जीवन में आगे बड़ते रहने के लिए उतार-चड़ाव का बड़ा ही महत्व है। यहां तक कि ईसीजी में भी सीधी लकीर का अर्थ- मृत माना जाता है।
Quote 4 – उन सारे पत्थरों को अपने पास रख लें, जिसे लोग आप पर फेंकते हैं और उन पत्थरों का प्रयोग एक मजबूत स्मारक बनाने में करें।
Quote 5 – लोहे को कोई नुकसान नहीं पहूंचा सकता, लेकिन यह कार्य उसका अपना ही जंग कर सकता है। वैसे ही किसी व्यक्ति को कोई नष्ट नहीं कर सकता सिवाय उसकी अपनी मानसिकता के।
Quote 6 – अगर आप तेज चलना चाहते है तो अकेले चलिए, लेकिन अगर दूर तक जाना चाहते है तो साथ-साथ चलिए।
Quote 7 – मैं उन लोगों की प्रसंशा करता हूं जो बहुत सफल हैं, लेकिन अगर वह सफलता बहुत ज्यादा निर्ममता से हासिल हो तो मैं उस व्यक्ति की प्रसंसा तो करूंगा, लेकिन इज्जत नहीं।
Quote 8 – जिन जीवन मूल्यों और नीतियों को मैं जीवन में जीता रहा, इसके अतिरिक्त मैं जो संपंदा अपने पीछे छोडऩा चाहता हूं। वह यह है कि आप हमेशा जिस चीज को सही माने उसके साथ डट कर खड़े रहे और जहां तक संभव हो निष्पक्ष बने रहे।
Quote 9 – हो सकता कि मेरे निर्णयों से कई लोग दु:खी हो, लेकिन मैं उस व्यक्ति के रूप में पहचाना-जाना चाहता हूं जिसने कभी किसी भी परिस्थिति में सही काम को सही ढ़ंग से करने के लिए समझौता नहीं किया।
Quote 10 – मैं भारत के भविष्य और इसकी क्षमता को लेकर काफी आशान्वित हूं। यह बहुत महान देश है। इसमें बहुत क्षमता हैं।
Quote 11 – हर व्यक्ति में कुछ-न-कुछ विशेष गुण और प्रतिभा होती है, इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने अंदर मौजूद गुणों और प्रतिभा का पहचानना चाहिए।
Quote 12 – हमें सफल व्यक्तियों से प्रेरणा लेनी चाहिए कि ‘अगर वे सफल हो सकते है तो हम क्यों नहीं?’ परंतु प्रेरणा लेते समय आंखे खुली रखनी चाहिए।
Quote 13 – किसी भी कार्य को पूर्ण करने की समय-सीमा होनी चाहिए और वे ही कार्य करना चाहिए जिसे करने में आनंद आता हो।
Quote 14 – मुझे आशा है, आज से सौ साल बाद टाटा उपक्रम बहुत बड़ा होगा और भारत में सबसे श्रेष्ठ उपक्रम होगा। श्रेष्ठ होगा, अपने काम करने के तरीकों के लिए, श्रेष्ठ होगा बेहतरीन वस्तुओं के उत्पादन के लिए और श्रेष्ठ होगा अपने नीति और व्यवहार कुशलता के लिए।
Quote 15 – अगर कोई भी कार्य जन-साधारण के मापदंड़ों पर खरा उतरता है, तो उसे जरूर करें लेकिन अगर नहीं उतरता हो तो बिल्कूल न करें।
Quote 16 – वह व्यक्ति जो दूसरों की नकल करता है, कुछ समय के लिए तो सफल हो सकता है, परंतु जीवन में बहुत आगे नहीं बड़ पाता।
Quote 17 – व्यक्ति को अपनी योग्यता और जीवन की परिस्थितियों के अनुसार अवसर व चुनौतियों की पहचान करनी चाहिए।
Quote 18 – उस दिन जिस दिन मैं उडऩे के योग्य न रहूंगा वह दिन मेरे लिए सबसे मायूस दिन होगा।
Quote 19 – विश्व के करोडों लोग मेहनत करते हैं, लेकिन सबको इसका फल अलग-अलग प्राप्त होता हैं। इन सब के लिए मेहनत जिम्मेदार हैं। इसलिए मेहनत से मत भागिए, मेहनत करने के तरीकों में सुधार लाइए।
Quote 20 – मैं हमेशा लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए कहता हूं कि लोग प्रश्न पूछे जो अभी तक पूछे नहीं गए हैं, नए विचारों को आगे रखें, नये आईडिया पर विमर्श करें ताकि दुनिया को और बेहतरीन बनयाया जा सके।