ड्राइफ्रूट्स मिक्स मिल्क
घरों में माएं ड्राइफ्रूट्स और हल्दी वाला मिल्क अब बच्चों की डाइट में शामिल कर रहीं हैं। उनका कहना है कि बच्चों का फिट रहना बेहद जरूरी है क्योंकि बच्चों को डेली स्कूल जाना है। क्लास में रहते हुए उन्हें वायरल का खतरा अधिक रहता है इसलिए इम्यूनिटी फूड उन्हें वायरल से बचाने में मददगार होगा।
चीनी नहीं गुड़ का इस्तेमाल
विंटर सीजन में आमतौर पर घरों में गुड़ का इस्तेमाल ज्यादा होता है। कैलोरी फ्री होने और गर्म तासीर के कारण गुड़ के व्यंजनों का इस्तेमाल भी खाने में बढ़ा दिया है।
ये भी पढ़ें : चीता अग्नि के बाद अब कूनो की सीमाएं तोड़कर भागी मादा चीता वीरा