जानकारो का कहना है कि, ग्वालियर में बिगड़ने वाले हालातों को इंटेलिजेंस फेलियर का बड़ा प्रमाण है। लेकिन, इस उपद्रव के बाद ग्वालियर पुलिस ने हर तरफ चौकसी बढ़ा दी। इसी चौकसी के चलते ग्वालियर पुलिस अधीक्षक और ग्वालियर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने एक आरोपी को सोशल मीडिया पर झूठी अफवाह और भड़काऊ मैसेज फैलाने के मामले में गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें- लाखों पेंशनरों के लिए पुरानी पेंशन-DR Hike पर आया नया अपडेट, पूर्व CM की सरकार से खास मांग
ये मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल
बता दें कि, बीते शनिवार ग्वालियर पुलिस की साइबर क्राइम सेल को एक जानकारी मिली, जिसमें कहा गया कि, इस शख्स द्वारा सोशल मीडिया पर चुनाव नहीं होने देने के संबंध में तथा ग्वालियर में चल रही नामांकन प्रक्रिया को रोकने के लिए एक ऑडियो मैसेज भेजा था। मैसेज में जिस भाषा का उपयोग किया गया वो भड़काऊ थी, ऐसे में ग्वालियर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने इस तरह लिया एक्शन
मैसेज की जानकारी लगते ही पुलिस ज्ञात नंबर की मदद से इस शख्स की जानकारी जुटानी शुरू करी। पड़ताल में सामने आया कि, जिस मोबाइल से ये मैसेज सबसे पहले शेयर हुआ वो यूजर भितरवार तहसील के बागबई गांव का रहने वाला है और मौजूदा समय में चंद्रबदनी नाके पर रहता है। जब पुलिस द्वारा इस व्यक्ति के नंबर की ट्रेस किया गया तो उसकी लोकेशन गोल पहाड़िया चौराहे पर आई। पुलिस ने स्पॉट पर पहुंचकर उसे दबोच लिया।
आरोपी ने बड़काऊ मैसेज करना कबूला
पूछताछ के दौरान इस व्यक्ति ने व्हाट्सएप पर भड़काऊ मैसेज भेजना और समाज में द्वेष भावना के साथ चुनाव प्रक्रिया को बाधित करने का विचार स्वीकारा। आपको बता दें, शक्स के गुनाह कुबूलने के बाद पुलिस ने व्यक्ति का मोबाइल जप्त कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
ट्रक में फंसने से टूटा तार , सुधारते वक्त चालू कर दी बिजली सप्लाई, वीडियो में जानें फिर क्या हुआ