scriptभगवान शिव को ऐसे करें प्रसन्न, एकदम से बदल जाएगी किस्मत | how to make happy lord shiva puja on monday in hindi | Patrika News
ग्वालियर

भगवान शिव को ऐसे करें प्रसन्न, एकदम से बदल जाएगी किस्मत

सोमवार को भगवान शिव की सच्चे मन से पूजा की जाए तो सारे क्लेशों से मुक्ति मिलती है ( lord shiva puja on monday )

ग्वालियरJun 23, 2019 / 08:11 pm

monu sahu

 lord shiva puja

भगवान शिव को ऐसे करें प्रसन्न, एकदम से बदल जाएगी किस्मत

ग्वालियर। भगवान शिव का वार सोमवार माना जाता है। ऐसे में कहा जाता है कि यदि सोमवार को अगर भगवान शिव की सच्चे मन से पूजा की जाए तो सारे क्लेशों से मुक्ति मिलती है और मनोकामना पूर्ण होती है। शिव सदा अपने भक्तों पर कृपा बरसाते हैं। ( Lord Shiva Puja on monday ) इसलिए मान्यता है कि भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए सोमवार को सुबह उठकर स्नान करके भगवान शिव की आराधना करें। पंडित सतीश सोनी के अनुसार इस दिन भगवान शंकर के साथ माता पार्वती और नंदी को गंगाजल चढ़ाएं।
इसे भी पढ़ें : आज से इन राशियों की चमकेगी किस्मत, जमकर बरसेगा धन

साथ ही इस दिन शिवजी पर खास तौर से चंदन, अक्षत, बिल्व पत्र, धतूरा या आंकड़े के फूल चढ़ाएं। ये सभी चीजें भगवान शिव की प्रिय हैं। इन्हें चढ़ाने पर भोलेनाथ जल्दी प्रसन्न होकर अपनी कृपा बरसाते है। सोमवार के दिन भगवान शिवजी को घी, शक्कर, गेंहू के आटे से बने प्रसाद का भोग लगाना चाहिए। इसके बाद धूप, दीप से आरती करें। प्रसाद को गुरुजनों, बुजुर्गों और परिवार, मित्र सहित ग्रहण करें।
इसे भी पढ़ें : आज से शुरू हो रहा है महायोग, इन राशियों की चमकेगी किस्मत, जमकर बरसेगा धन

मान्यता है कि सोमवार के दिन महामृत्युंजय मंत्र का जाप 108 बार करने से भगवान शिव की विशेष कृपा प्राप्त होती है। सोमवार के दिन शिवलिंग पर गाय का कच्चा दूध चढ़ाने से भगवान शिव की कृपा आप पर हमेशा बनी रहेगी। इसके अलावा भगवान के अन्य मंत्रों का भी स्मरण करने से भगवान की कृपा बरसती रहती है।
भगवान शिव का मंत्र- नम: शिवाय, ऊँ नम: शिवाय॥
इसे भी पढ़ें : केंद्रीय मंत्री बोले तीन तलाक बिल को धर्म और व्यक्ति से नहीं जोडऩा चाहिए और ये

 lord shiva puja
शिव पूजा में इन बातों का रखें खास ध्यान
पंडित शर्मा के अनुसार शिव पूजा में बहुत सी ऐसी चीजें अर्पित की जाती हैं जो अन्य किसी देवता को नहीं चढ़ाई जाती, जैसे- आक, बिल्वपत्र, भांग आदि। इसी तरह माना जाता है कि शिव पूजा में कई ऐसी चीजें होती हैं जो आपकी पूजा का फल देने की बजाय आपको नुकसान पहुंचा सकती हैं
इसे भी पढ़ें : बड़ी खबर : महंत के समर्थन में सडक़ों पर उतरे लोग, बाजार बंद

शिव पूजन में चढऩे वाली चीजें
जल, दूध, दही, शहद, घी, चीनी, इत्र, चंदन, केसर, भांग। इन सभी चीजों को एक साथ मिलाकर या एक-एक चीज शिवलिंग पर चढ़ा सकते हैं। शिवपुराण में बताया गया है कि इन चीजों से शिवलिंग को स्नान कराने पर सभी इच्छाएं पूरी होती हैं।
 lord shiva puja
शिव पूजन की सामान्य विधि
जिस दिन शिव पूजन करना चाहते हैं, उस दिन सुबह स्नान आदि नित्य कर्मों से निवृत्त होकर पवित्र हो जाएं। इसके बाद घर के मंदिर में ही या किसी शिव मंदिर जाएं। मंदिर पहुंचकर भगवान शिव के साथ माता पार्वती और नंदी को गंगाजल या पवित्र जल अर्पित करें। जल अर्पित करने के बाद शिवलिंग पर चंदन, चावल, बिल्वपत्र, आंकड़े के फूल और धतूरा चढ़ाएं।
इसे भी पढ़ें : पहले पति को खिलाई नींद की गोलियां फिर करंट लगाकर दी खतरनाक मौत, जानें

पूजन में इस मंत्र का जप करें
‘मन्दारमालांकलितालकायै कपालमालांकितशेखराय। दिव्याम्बरायै च दिगम्बराय नम: शिवायै च नम: शिवाय।।’

Hindi News / Gwalior / भगवान शिव को ऐसे करें प्रसन्न, एकदम से बदल जाएगी किस्मत

ट्रेंडिंग वीडियो