scriptहाई कोर्ट ने कहा, ‘नौ साल के फासले से भावनाएं सूख गईं, प्यार भी नहीं रहा और सुना दिया फैसला | high court accept divorce appeal relationship end after nine years | Patrika News
ग्वालियर

हाई कोर्ट ने कहा, ‘नौ साल के फासले से भावनाएं सूख गईं, प्यार भी नहीं रहा और सुना दिया फैसला

हाईकोर्ट की युगल पीठ ने एक दंपती के विवाद को यह कहते खत्म कर दिया कि दोनों 9 साल से अलग रह रहे हैं, दोनों के बीच प्यार नहीं बचा, भावनाएं भी सूख गई हैं। ऐसे में दोनों का साथ रहना मुमकिन नहीं है…

ग्वालियरFeb 01, 2024 / 01:27 pm

Sanjana Kumar

talak_case_status_gwalior_hindi_news.jpg

हाईकोर्ट की युगल पीठ ने एक दंपती के विवाद को यह कहते खत्म कर दिया कि दोनों 9 साल से अलग रह रहे हैं, दोनों के बीच प्यार नहीं बचा, भावनाएं भी सूख गई हैं। ऐसे में दोनों का साथ रहना मुमकिन नहीं है। इसलिए पति स्थायी भरण पोषण के रूप में 10 लाख रुपए पत्नी को देगा। पहली किस्त 5 लाख की होगी और दूसरी किस्त के 5 लाख रुपए 28 फरवरी तक देने होंगे। दोनों आपसी सहमति से तलाक के लिए तैयार हो गए। अधीनस्थ न्यायालय में जो भी केस चल रहे हैं, उन्हें वापस लेंगे।

भिंड निवासी शिवेंद्र (परिवर्तित नाम) का विवाह 24 जून 2011 को हुआ था। विवाह के उपरांत पति-पत्नी के बीच विवाद होने लगे। पत्नी ने 2 जून 2015 को पति का घर छोड़ दिया। पति-पत्नी अलग-अलग रहने लगे। पति ने तलाक के लिए कुटुंब न्यायालय में परिवाद दायर किया। पति के आवेदन पर कोर्ट ने तलाक दे दिया। पत्नी ने तलाक की डिक्री को हाईकोर्ट में चुनौती दी। कोर्ट ने दोनों पक्षों को समझाया।

साथ ही दोनों पक्षों के वकीलों ने भी इस विवाद को खत्म करने के लिए अहम भूमिका निभाई। कोर्ट कहना है कि दोनों लंबे समय से अलग रह रहे हैं। दोनों के बीच काफी मतभेद बढ़ चुके हैं। दोनों का फिर से रिश्ता जुड़ने की संभावना नहीं दिख रही थी। इसके चलते अलग होना ही उचित है। कोर्ट के समझाने पर दोनों मान गए और आपसी सहमति से तलाक के लिए तैयार हो गए।

Hindi News / Gwalior / हाई कोर्ट ने कहा, ‘नौ साल के फासले से भावनाएं सूख गईं, प्यार भी नहीं रहा और सुना दिया फैसला

ट्रेंडिंग वीडियो